Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, जिससे अब नई ब्याज दर 7.90% सालाना हो गई है। यह नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। यह कटौती CIBIL स्कोर पर आधारित है और नए व मौजूदा दोनों ग्राहकों पर लागू होगी। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल ही में रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 6% करने के बाद उठाया गया है। RBI के इस फैसले के बाद कई बैंकों ने अपने कर्ज और जमा दरों में बदलाव किया है।
बैंक ऑफ इंडिया ने सिर्फ होम लोन ही नहीं, बल्कि अपने कई रिटेल लोन प्रोडक्ट जैसे कार लोन, पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी के खिलाफ लोन, एजुकेशन लोन और Star Reverse Mortgage Loan की ब्याज दरों में भी 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। बैंक का कहना है कि बाजार की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने और कर्ज को और अधिक किफायती बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
बैंक ने FD की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है, जो 3 करोड़ रुपये से कम और 3 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की जमाओं पर लागू होंगे।
3 करोड़ रुपये से कम की FD पर नई ब्याज दरें
180 दिन से 1 साल से कम: 5.75%
3 करोड़ से 10 करोड़ रुपये से कम की FD पर नई दरें
211 दिन से 1 साल से कम: 6.50%
1 साल से 2 साल से कम: 6.70%
400 दिन की स्पेशल FD स्कीम बंद
बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी खास 400-दिनों की FD योजना को भी वापस ले लिया है, जिस पर पहले 7.30% तक ब्याज मिलता था। यह स्कीम 15 अप्रैल 2025 से बंद कर दी गई है।
इस कटौती की राह पर पहले ही Axis Bank, HDFC Bank और SBI जैसे बड़े बैंक भी एफडी पर ब्याज दरों को कम कर चुके हैं। अब BOI भी उन्हीं की कतार में आ गया है, जिससे ग्राहकों को कर्ज सस्ता मिलेगा, लेकिन जमा पर रिटर्न थोड़ा कम होगा।