Gold Silver prices crash: सोने की कीमतें सोमवार को ग्लोबल मार्केट में $4,000 प्रति औंस के नीचे आ गईं। वजह यह रही कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में नरमी के संकेत दिखे। इससे गोल्ड की ‘सेफ हेवन’ यानी सुरक्षित निवेश के तौर पर मांग कम हो गई। अब बाजार की नजर इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की ब्याज दर के फैसले पर है।
