Get App

Gold Silver prices crash: फिर क्रैश हुए सोना और चांदी, 3% से ज्यादा गिरे दाम; जानिए कारण

Gold Silver prices crash: सोना-चांदी दोनों में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड $4,000 के नीचे आ गया। चांदी के दाम 4.50% से ज्यादा टूट गए। जानिए सोना-चांदी किस वजह से क्रैश हुए। साथ ही भारत में क्या सोना दोबारा 1 लाख प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 9:49 PM
Gold Silver prices crash: फिर क्रैश हुए सोना और चांदी, 3% से ज्यादा गिरे दाम; जानिए कारण
स्पॉट गोल्ड सोमवार को शाम 9.12 बजे तक 3.20% की गिरावट के साथ $3,980 प्रति औंस तक आ गया था।

Gold Silver prices crash: सोने की कीमतें सोमवार को ग्लोबल मार्केट में $4,000 प्रति औंस के नीचे आ गईं। वजह यह रही कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में नरमी के संकेत दिखे। इससे गोल्ड की ‘सेफ हेवन’ यानी सुरक्षित निवेश के तौर पर मांग कम हो गई। अब बाजार की नजर इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की ब्याज दर के फैसले पर है।

गोल्ड प्राइस में भारी गिरावट

स्पॉट गोल्ड सोमवार को शाम 9.12 बजे तक 3.20% की गिरावट के साथ $3,980 प्रति औंस तक आ गया था। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 3.45% गिरकर $3,995 प्रति औंस पर रहे।

CPM ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर जेफ्री क्रिश्चियन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि तकनीकी बिकवाली के साथ-साथ व्यापार तनाव में कमी ने भी कीमतों पर दबाव डाला है। अक्टूबर के पहले तीन हफ्तों में सोने की कीमतें $3,800 से बढ़कर $4,400 तक पहुंची थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें