Term Insurance Plan: अगर आप खुद का बिजनेस (self-employed individuals) या फ्रीलांसिंग करते हैं, तो आपने भी कभी न कभी टर्म इंश्योरेंस लेने की सोची होगी। लेकिन क्या आपको महसूस हुआ कि बीमा कंपनियां इसे इतनी आसानी से अप्रूव नहीं करतीं? अगर महसूस हुआ, तो आप अकेले नहीं हैं। बीमा कंपनियां सैलरीड क्लास के मुकाबले अपना रोजगार करने वाले और फ्रीलांसर को आसानी से टर्म इंश्योरेंस नहीं देती हैं। इसकी वजह भी बेहद सीधी है- अनियमित आय और दस्तावेजों की कमी।