भारत में कैसे तय होती है सोने की कीमत, बेस प्राइस, मेकिंग चार्ज, GST कैसे होता है कैलकुलेट

Gold Rate: सोना त्योहार, शादी-ब्याह हो या निवेश हमेशा से भारतीयों की पहली पसंद रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ज्वेलरी की दुकान पर जो कीमत बताई जाती है, उसमें कौन-कौन से चार्ज शामिल होते हैं

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 11:11 PM
Story continues below Advertisement
क्या आपने कभी सोचा है कि ज्वेलरी की दुकान पर जो कीमत बताई जाती है, उसमें कौन-कौन से चार्ज शामिल होते हैं?

Gold Rate: सोना त्योहार, शादी-ब्याह हो या निवेश हमेशा से भारतीयों की पहली पसंद रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ज्वेलरी की दुकान पर जो कीमत बताई जाती है, उसमें कौन-कौन से चार्ज शामिल होते हैं? आइए समझते हैं कि असली सोने की कीमत कैसे तय होती है। आखिरकार आपकी जेब से कितना पैसा निकलता है।

1. सोने का रेट तय होता है शुद्धता से

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है और इसका रेट इस समय लगभग 10,698 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम लगभग 9,806 रुपये प्रति ग्राम है। ये भाव रोजाना बदलते हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार और लोकल डिमांड-सप्लाई पर निर्भर करते हैं।


2. बेस प्राइस कैसे निकलता है?

फॉर्मूला बेहद आसान है – सोने का रेट प्रति ग्राम × वजन (ग्राम में)।

जैसे, अगर 11 ग्राम 24 कैरेट सोना लिया जाए तो कीमत होगी: 10,698 × 11 = 1,17,678 रुपये।

3. मेकिंग चार्ज जोड़ना न भूलें

सोने के गहनों का रूप देने में कारीगर की मेहनत लगती है और इसी के लिए मेकिंग चार्ज वसूला जाता है।

फ्लैट रेट से: मान लीजिए 500 रुपये प्रति ग्राम × 11 ग्राम = 5,500 रुपये।

प्रतिशत से: बेस प्राइस का 10% = 11,768 रुपये।

4. सबटोटल और जीएसटी

बेस प्राइस + मेकिंग चार्ज = सबटोटल।

अगर सबटोटल 1,23,178 रुपये है तो उस पर 3% जीएसटी लगेगा यानी 3,695 रुपये।

5. अन्य चार्ज

हॉलमार्किंग फीस (जैसे 45 रुपये) भी जुड़ती है। अगर गहनों में हीरे या स्टोन लगे हैं तो उनकी अलग से कीमत जोड़ी जाती है।

6. फाइनल प्राइस

आखिर में फाइनल ज्वेलरी प्राइस = (गोल्ड प्राइस + मेकिंग चार्ज + जीएसटी + अन्य फीस)।

जैसे, 1,23,178 + 3,695 + 45 = 1,26,918 रुपये।

अगर मेकिंग चार्ज अलग से लिया गया है तो उस पर 5% जीएसटी भी जुड़ता है। यानी 5,000 पर 250 रुपये और जुड़ जाएंगे। ज्वेलरी की असली कीमत सिर्फ सोने के भाव से तय नहीं होती, बल्कि मेकिंग चार्ज, हॉलमार्किंग और टैक्स मिलाकर अंतिम दाम निकलता है। इसलिए अगली बार सोना खरीदते समय बिल को ध्यान से देखें और समझें कि आपका पैसा कहां जा रहा है।

म्यूचुअल फंड चुनते समय निवेशक करते हैं ये 5 बड़ी गलतियां, पर बचने का तरीका है काफी आसान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 04, 2025 11:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।