How much Rupees 1 crore value after 30 years: आज के समय में 1 करोड़ रुपये रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा अमाउंट लग सकता है लेकिन क्या 30 साल बाद इसकी यही कीमत रहेगी? यह घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई के खर्च या लंबी छुट्टियों जैसे टारगेट को पूरा करने के लिए पर्याप्त हो सकता है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह रकम 10, 20, या 30 साल बाद भी इतनी ही वैल्युबल रहेगी?