Credit Cards

YouTube पर वीडियो डालने से कैसे होगी कमाई? 1000 व्यूज पर कितना मिलता है पैसा, जानें पूरा गणित

How to Earn with YouTube Video: क्या आप भी यूट्यूब Youtube के जरिये करोड़ों रुपया कमाने का सपना देख रहे हैं। आप भी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट कर रहे हैं। इससे पैसा कमाने का लंबा प्लान कर रहे हैं। शुरुआत में आपको थोड़ी मेहतन करनी पड़ेगी। एक बार व्यू बढ़ने पार पैसा मिलने लगेगा। यहां जानें 1000 व्यूज पर कितना पैसा मिलेगा..

अपडेटेड Feb 16, 2024 पर 11:28 AM
Story continues below Advertisement
क्या आप भी यूट्यूब (Youtube) के जरिये करोड़ों रुपया कमाने का सपना देख रहे हैं।

How to earn from YouTube Video: क्या आप भी यूट्यूब (Youtube) के जरिये करोड़ों रुपया कमाने का सपना देख रहे हैं। आप भी अपनी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट कर रहे हैं और उसके जरिये पैसा कमाने का प्लान कर रहे हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि आप भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हालांकि, शुरुआत में आपको थोड़ी मेहतन करनी पड़ेगी। जब एक बार आपके सब्सक्राइबर और व्यू बढ़ने लगे तो पैसा कमाने में परेशानी नहीं होगी। यहां आपको बता रहे हैं कि आपको कितने व्यूज पर कितना पैसा मिलेगा।

यूट्यूब पर वीडियो डालने से पहले इन बातों का रखना होगा ध्यान

कितने व्यू और फॉलोअर्स पर आपको पैसे मिलते हैं। आप ऐसे वीडियो नहीं बना सकते हैं जो कि अवैध केटेगरी में आते हैं। कई ऐसे यूट्यूबर हैं जो वीडियो के जरिये करोड़ों रुपये में कमाई कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इतने व्यू होने पर आपको पैसे मिलेंगे। यूट्यूब के अपने नियम भी हैं। यहां आपको बता रहे कि व्यू और फॉलोअर्स के अलावा ऐड कितना जरूरी होता है।


सिर्फ यूट्यूब वीडियो पर व्यू (view) आने से नहीं मिलते पैसे

यूट्यूब पर वीडियो डालने से आपको पैसे नहीं मिलते हैं। वीडियो पर व्यू आने से यूट्यूब को कमाई नहीं होती है। यूट्यूब पर कमाई विज्ञापन के जरिये होती है। यूट्यूब पर वीडियो शुरू होने से पहले या बीच में एड आता है, उससे यूट्यूब को कमाई होती है। आपने यूट्यूब पर वीडियो लगाया और आपका अकाउंट गूगल के ऐडसेंस के साथ जुड़ा है तो यह यूट्यूब उस पर एड लगाएगा। फिर जितनी बार वीडियो चलेगा उतनी बार एड देखा जाएगा, जिससे यूट्यूब को भी कमाई होती है। वह इसके पैसे आपको देता है।

गूगल एड देखने पर देता है पैसे

मान लीजिए आपका वीडियो 10,000 लोग देखते हैं लेकिन कोई भी एड नहीं देखता और हर बार स्किप का बटन क्लिक कर देता है, तो यूट्यूब आपको पैसा नहीं देगा। अगर आपके वीडियो को 1,000 लोग देखते हैं और वो सभी एड देखते हैं तो उसका पैसा आपको मिलेगा। जिस वीडियो पर जितना महंगा एड लगेगा, उस यूट्यूब चैनल की उतनी कमाई होगी। यहां आपको व्यू और उस पर होने वाली कमाई के बारे में बता रहे हैं। यहां एक औसत बताया गया है।

 

व्यू संख्या में (views in Numbers)
कमाई (Earning)
1,000
42 रुपये
2,000
85 रुपये
10,000
390 रुपये
1,00,000
4,382 रुपये
10,00,000
42,350 रुपये
1,00,00,000
4.21 लाख रुपये
10,00,00,000
42.33 लाख रुपये
100,00,00,000
4.23 करोड़ रुपये

Jio का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 2 रुपये रोजाना के खर्च में मिलेगी 11 महीने की वैलिडिटी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।