Reliance Jio: रिलायंस जियो (Jio) ग्राहको को कई सस्ते प्लान ऑफर कर रहा है। जियो के सस्ते प्लान की गिनती में 895 रुपये का प्लान शामिल है। जियो के इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर वैलिडिटी के टाइम पीरियड के हिसाब से देखें तो ये सबसे सस्ता प्लान है। अगर 28 दिन के प्लान साइकिल देखें तो इमसें पूरे 12 साइकिल मिलते हैं। अगर इसमें 30 दिन का बिलिंग साइकिल देखें, तो पूरे 11 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी, इस प्लान की एक महीने की कॉस्ट करीब 80 रुपये आती है और एक दिन की कॉस्ट 2 रुपये आती है।
रिलायंस जियो 895 रिचार्ज प्लान (Reliance Jio Rupees 895 Prepaid Recharge Plan)
Jio के 895 रुपये के रिचार्ज प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर रिचार्ज साइकिल 28 दिन का देखें तो इसमें 12 साइकिल मिलते हैं और अगर 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखें तो 11 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 24GB डेटा ग्राहकों को मलिता है। इसमें 28 दिन के लिए 2GB डेटा मिलता है। अब अगर बात करें कॉलिंग की तो इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। प्लान में 28 दिन के लिए 50SMS मुफ्त मिलते हैं। कुल मिलाकर ये प्लान आपके बजट के लिहाज से काफी सस्ता है।
ये है प्लान की मंथली कॉस्ट
अगर इस प्लान साइकिल 28 दिन का निकाले तो इसमें 28 दिन के लिहाज से ग्राहकों का खर्च करीबन 75 रुपये आएगा। अगस 30 दिन के हिसाब से खर्च देखें तो वह 80 रुपये आता है। एक दिन की कॉस्ट करीब 2 रुपये आती है। ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में ज्यादा फायदे चाहते हैं। यही वजह है कि ये Jio के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स की गिनती में शामिल है। ये प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है।