Get App

Property Markets: भारत में तेजी से बढ़ रही लग्जरी घरों की डिमांड, क्या है इसकी वजह

Luxury housing India: 2025 में भारत के लग्जरी रेजिडेंशियल मार्केट में जबरदस्त तेजी आई है। ANAROCK की लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली-NCR में 59 फीसदी नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की कीमत 2.5 करोड़ रुपये से ऊपर है। जानिए महंगे घरों की डिमांड क्यों बढ़ रही है और कौन हैं इसके खरीदार।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 9:19 PM
Property Markets: भारत में तेजी से बढ़ रही लग्जरी घरों की डिमांड, क्या है इसकी वजह
डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के चलते NRI खरीदारों के लिए भारत में प्रॉपर्टी खरीदना अब और सस्ता हो गया है।

Property Markets: भारत का रेजिडेंशियल रियल एस्टेट मार्केट 2025 में एक नए मुकाम पर पहुंच गया है। खासकर प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में जो मांग उभर कर आई है, वह न केवल इस सेक्टर की मजबूती को दिखाती है, बल्कि इस बात का भी संकेत देती है कि अब बायर्स केवल लोकेशन या कीमत को नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल, ब्रांड वैल्यू और लॉन्ग टर्म रिटर्न को महत्व दे रहे हैं।

2.5 करोड़ से ऊपर की प्रॉपर्टीज का बोलबाला

ANAROCK की लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली-NCR में 59 फीसदी नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की कीमत 2.5 करोड़ रुपये से ऊपर है। हैदराबाद और मुंबई मेट्रो रीजन (MMR) में ऐसे प्रोजेक्ट्स की हिस्सेदारी क्रमश: 18% और 12% तक पहुंच गई है। यह ट्रेंड दिखाता है कि NRI और HNI बायर्स अब भारतीय लग्जरी हाउसिंग को महज इन्वेस्टमेंट नहीं, बल्कि 'सेकेंड होम', 'रीलोकेशन बेस', या 'परिवार के लिए लॉन्ग टर्म सेफ्टी नेट' के तौर पर देख रहे हैं।

कोविड के बाद बदली सोच, बायर्स हुए ज्यादा सजग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें