क्या आपको भी पुराने नोट या सिक्के इकट्ठा करने का शौक है। ये शौक आपको लखपति बना सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कोरोनाकाल में आप इन पुराने सिक्कों और नोट से कैसे कमाई कर सकते हैं। आप अपनी गुल्लक, लॉकर में रखें पुराने सिक्कों और नोटों के जरिये घर बैठे कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप कैसे 2 रुपये के खास सिक्के से घर बैठे 5 लाख रुपये तक कैसे कमा सकते हैं।
पुरानी या रेयर करेंसी से करें कमाई
अपनी गुल्लक या लॉकर में रखें पुराने 2 रुपये के सिक्कों पर नजर डालें। ये सिक्के भले ही अब चलन में न हो लेकिन ये आपका बड़ा फायदा कर सकते हैं। ये पुराने नोट और सिक्के अपनी दादी या नानी के पर्स में भी देख सकते हैं। इन पुराने सिक्कों को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म antiques और collectables पर बेच सकते हैं। ऐसी एंटीक चीजों की इंटरनेशनल मार्केट में काफी मांग होती है।
2 रुपये का ऐसा सिक्का बना सकता है लखपति
- यही नहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के एक रुपये का सिल्वर के सिक्के की कीमत 2 लाख रुपये है।
- इसी तरह जॉर्ज वी किंग एम्परर 1918 के एक रुपये के ब्रिटिश सिक्के की कीमत 9 लाख रुपए तक लगाई गई है.
बता दें कि ये सिक्के ई-कॉमर्स साइट Quickr पर बेचे जा रहे हैं। इन सिक्कों की काफी डिमांड है, जिसके लाखों रुपये आसानी मिल रहे हैं।
वेबसाइट पर करना होगा रजिस्टर
आपको इन सिक्कों को बेचने के लिए साइट पर रजिस्टर करना होगा। फिर सिक्कों की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी। खरीदार सीधे आपसे संपर्क करेंगे। वहां से पेमेंट और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का बेच सकते हैं।