Get App

2 रुपये का ऐसा सिक्का आपको करा सकता है 5 लाख रुपये की कमाई, जानें कैसे?

आप कैसे 2 रुपये के खास सिक्के से घर बैठे 5 लाख रुपये तक कैसे कमा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2021 पर 12:21 PM
2 रुपये का ऐसा सिक्का आपको करा सकता है 5 लाख रुपये की कमाई, जानें कैसे?

क्या आपको भी पुराने नोट या सिक्के इकट्ठा करने का शौक है। ये शौक आपको लखपति बना सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कोरोनाकाल में आप इन पुराने सिक्कों और नोट से कैसे कमाई कर सकते हैं। आप अपनी गुल्लक, लॉकर में रखें पुराने सिक्कों और नोटों के जरिये घर बैठे कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप कैसे 2 रुपये के खास सिक्के से घर बैठे 5 लाख रुपये तक कैसे कमा सकते हैं।

पुरानी या रेयर करेंसी से करें कमाई

अपनी गुल्लक या लॉकर में रखें पुराने 2 रुपये के सिक्कों पर नजर डालें। ये सिक्के भले ही अब चलन में न हो लेकिन ये आपका बड़ा फायदा कर सकते हैं। ये पुराने नोट और सिक्के अपनी दादी या नानी के पर्स में भी देख सकते हैं। इन पुराने सिक्कों को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म antiques और collectables पर बेच सकते हैं। ऐसी एंटीक चीजों की इंटरनेशनल मार्केट में काफी मांग होती है।

सिर्फ 50 पैसे का यह एक सिक्का आपको रातों रात बना देगा लखपति, जानिए कैसे ?

2 रुपये का ऐसा सिक्का बना सकता है लखपति

- 2 रुपये का यह सिक्का साल 1994 का बना है। इस सिक्के के पीछे भारत का झंडा बना हुआ है। क्विकर (Quickr) वेबसाइट पर इन रेयर सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है।

- यही नहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के एक रुपये का सिल्वर के सिक्के की कीमत 2 लाख रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें