E-Passport: भारत में ई-पासपोर्ट की शुरुआत! जानें- कैसे करें अप्लाई, हाई-टेक चिप वाले पासपोर्ट के कई हैं फायदे
How to apply e-Passport: भारत सरकार ने हाल ही में पासपोर्ट सिस्टम को और अधिक सिक्योर और हाई टैक बनाने के लिए e-Passport जारी किया है। इस एडवांस्ड ई-पासपोर्ट में एक एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है। ये चिप पर्सनल और बायोमेट्रिक जानकारी को सुरक्षित रूप से स्टोर करती है
How to apply e-Passport: पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम V2.0 के तहत ई-पासपोर्ट सिस्टम लॉन्च किया गया है
Howtoapply e-Passport: भारत ने अपने नागरिकों के लिए इंटरनेशनल यात्रा को अधिक सुरक्षित और आसान बनाने के लिए नया ई-पासपोर्ट लॉन्च किया है। इस एडवांस्ड हाई-टेक ई-पासपोर्ट में एक एम्बेडेडइलेक्ट्रॉनिकचिप होती है। ये चिपपर्सनल और बायोमेट्रिक जानकारी को सुरक्षित रूप से स्टोर करती है। इससे पासपोर्ट में कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा। भारत सरकार ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PassportSevaProgramme) V2.0 के तहत ई-पासपोर्ट सिस्टमलॉन्च किया है।
अब अगर आप नया पासपोर्ट बनवाते हैं या पुराने पासपोर्ट का रिन्यूअल करवाते हैं तो आपको e-Passportही मिलने वाला है। हालांकि, रेगुलर पासपोर्ट रखने वाले यात्रियों पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्हें अभी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
सरकार ने 12 नवंबर की एक प्रेस रिलीज में कहा था, "विदेश मंत्रालय (MEA) अपने प्रमुख पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP) के अपग्रेडेडवर्जन के सफल रोलआउट की घोषणा करते हुए खुश है। इस रोलआउट में भारत में नागरिकों और विदेशों में रहने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP V2.0), ग्लोबल पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (GPSP V2.0) और ई-पासपोर्ट शामिल हैं।"
क्या है ई-पासपोर्ट (Whatis e-passport?)
पासपोर्ट सेवा (PassportSeva) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ई-पासपोर्ट एक हाइब्रिड पासपोर्ट है जो पेपर और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट दोनों को जोड़ता है। इसमें एक रेडियो फ्रीक्वेंसीआइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एक एंटीना पासपोर्ट के इनले (inlay) के रूप में एम्बेडेड होता है। इसमें पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत जानकारी और बायोमेट्रिकडिटेल्स होती है। दिखने में ई-पासपोर्ट पुराने पासपोर्ट जैसा ही लगेगा। लेकिन इसके कवर पर अशोक स्तंभ के नीचे एक एडवांस्डइलेक्ट्रॉनिकचिप मिलेगी। यही चिपe-Passportको अधिक सेफ बनाती है। ई-पासपोर्ट को पासपोर्ट के फ्रंट कवर के नीचे छपे एक छोटे सुनहरे रंग के प्रतीक के रूप में देखा जा सकेगा।
ई-पासपोर्ट के क्या हैं फायदे? (e-Passportadvantages)
ई-पासपोर्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें पासपोर्ट धारक के डेटा की इंटेग्रिटी बनाए रखने की बेहतर क्षमता है। ई-पासपोर्ट में डेटा बुकलेट पर प्रिंटेड रूप में होता है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिकचिप में डिजिटल रूप से साइन होता है, जिसे दुनिया भर में इमिग्रेशन अधिकारी सुरक्षित रूप से प्रमाणित कर सकते हैं। इससे पासपोर्ट को जालसाजी और नकली पासपोर्ट जैसी संभावित धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से बचाया जा सकता है। चिप इस पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ या नकली पासपोर्ट बनाना लगभग नामुमकिन बना देती है। इसमें इमिग्रेशन चेक भी पहलेके मुकाबले काफी ज्यादा फास्ट हो जाता है।
आपके मौजूदा पासपोर्ट का क्या होगा?
पासपोर्ट सेवा ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि सरकार की तरफ से जारी किए गए सभी पासपोर्ट अपनी वैधता समाप्त होनेकीतारीखतकवैध रहेंगे। यानी जब तककिवेखराब न हो जाएं या उनमें पेज खत्म न हो जाएं या उन्हें रिन्यूकरानेका समय न हो फिलहाल पासपोर्ट धारकों को अपने पासपोर्ट बदलने की जरूरत नहीं है। जैसेही कोई संबंधितपासपोर्टऑफिस ई-पासपोर्टजारीकरनेकेलिएटेक्निकलीतैयारहोजाएगा। उसपासपोर्टऑफिसकेतहतअप्लाईकरनेवालेनागरिकोंकोडिफॉल्टरूपसेचिप-इनेबल्डवर्जन मिलेगा।
PSP V2.0 और विदेशों में मिशन के लिए ग्लोबल पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के तहत हर नया या रिन्यू किया गया पासपोर्ट डिफॉल्ट रूप से ई-पासपोर्ट के रूप में जारी किया जाएगा। इसके लिए आवेदकों को अलग से फॉर्म भरने याअपग्रेडेडडॉक्यूमेंटचुननेकीजरूरतनहीं है। यह बदलावसभीपासपोर्टकेंद्रोंऔरदूतावासोंमेंऑटोमैटिक है। अपडेटेडपासपोर्ट सेवा प्रोग्रामV2.0 में एक रीडिजाइन की गई वेबसाइट और मोबाइल ऐप है।
ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?
नए ई-पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशनप्रोसेस पहले वाले पासपोर्ट के प्रोसेस जैसा ही है। इसमें टेक्नोलॉजिकलअपग्रेड अंदरूनी है। यूजर के सामने आने वाले एप्लीकेशनस्टेप्स में कोई बदलाव नहीं होता है। ई-पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:-
स्टेप 2: फिर User Id बनाकर नए यूजर के तौर पर खुद को रजिस्टर करें। आपको अपने वर्तमान एड्रेस के आधार पर अपना सबसे पास का रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) चुनना होगा।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग-इन करें। फिर Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport को सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: अगर आप पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो Fresh पासपोर्ट और रिन्यूअल के लिए Re-issue ऑप्शनसेलेक्टकरें।