How To Cancel Your SIP: म्यूचुअल फंड के तहत सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेशकों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसमें अनुशासित तरीके से निवेश करके लॉन्ग टर्म में मोटा फंड तैयार किया जा सकता है। हालांकि, कई बार ऐसी परिस्थितियां होती है, जब निवेशकों को अपना SIP प्लान बंद करना पड़ता है। निवेशक आमतौर पर आर्थिक दिक्कतों या बाजार में गिरावट के डर के चलते ऐसा निर्णय लेते हैं। इसके अलावा, निवेश का मकसद पूरा होने या फंड के खराब प्रदर्शन के चलते भी निवेशक अपना SIP निवेश रोकने का फैसला ले सकते हैं। खैर, वजह जो भी हो, अगर आप अपना SIP बंद करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप ऑनलाइन ही यह काम कर सकते हैं, जिसकी यहां प्रक्रिया बताई गई है।
निवेशकों के लिए Zerodha और Groww प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन SIP रद्द करने की पूरी प्रक्रिया यहां दी गई है।
अपने इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करें
उस आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं जहां से आपने SIP शुरू किया था। यह म्यूचुअल फंड की AMC (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) वेबसाइट, कोई ऑनलाइन ब्रोकर (जैसे कि Zerodha, Groww या Angle One) या आपके बैंक का इनवेस्टमेंट पोर्टल हो सकता है। सुरक्षित रूप से लॉग इन करने के लिए अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करें।
ऑनलाइन SIP रद्द करने, मॉडिफाई या रोकने का ये है तरीका
अगर आप अपना SIP प्लान मॉडिफाई करना चाहते हैं तो कॉइन ऐप खोलें और मनचाहा फंड चुनें। अब मॉडिफाई पर टैप करें, जरूरी बदलाव करें, और मॉडिफाई SIP पर टैप करें। अगर आप अपना SIP प्लान रोकना (Pause) चाहते हैं तो कॉइन ऐप खोलें, फंड चुनें और मेनू बटन (थ्री डॉट) पर टैप करें। इसके बाद Pause चुनें और Yes पर टैप करके पुष्टि करें। अगर आप अपना SIP डिलीट करना चाहते हैं तो कॉइन ऐप खोलें, फंड चुनें और मेनू बटन (थ्री डॉट) पर टैप करें। इसके बाद Delete चुनें और Yes पर टैप करके कन्फर्म करें।
Groww ऐप पर अपनी चालू SIP रद्द करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले होम स्क्रीन पर म्यूचुअल फंड सेक्शन पर जाएं और इसके बाद सबसे ऊपर SIP टैब पर जाएं। अब वह SIP चुनें जिसे आप रद्द करना चाहते हैं। सबसे ऊपर दाएं कोने में Cancel SIP पर टैप करें। इसके बाद रद्द करने का अपना कारण चुनें और फिर से Cancel SIP पर क्लिक करके पुष्टि करें।
इस बात का ध्यान रखें कि अगर अगली किस्त 3 दिनों के भीतर देय है, तो आप SIP रद्द नहीं कर सकते। SIP को रद्द करने से पहले आगामी किस्त को प्रोसेस करना जरूरी है। SIP रद्द करने से भविष्य की किस्तें रुक जाती हैं, लेकिन आपकी निवेशित राशि बरकरार रहती है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ईमेल या SMS के जरिए कैंसलेशन से जुड़ा संदेश मिलेगा। इसके बाद आपका SIP रोक दिया जाएगा, लेकिन पहले से शेड्यूल या प्रोसेस किए गए लेन-देन अभी भी जारी रहेंगे।
निवेश सलाहकार से परामर्श के बाद लें फैसला
SIP रद्द करने का फैसला निवेशकों द्वारा सोच समझकर और अपने निवेश सलाहकार से परामर्श के बाद ही लिया जाना चाहिए। इस मामले में भी गलती से आपके लॉन्ग टर्म गोल प्रभावित हो सकते हैं। निवेशकों के लिए, Zerodha, Groww और म्यूचुअल फंड AMC जैसे प्लेटफॉर्म ने ऑनलाइन SIP को मैनेज करना और बदलाव करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान बना दिया है। आप अपने एसआईपी को आसानी से रद्द कर सकते हैं और अपनी इनवेस्टमेंट जर्नी पर फोकस कर सकते हैं।