EPFO DigiLocker update: एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अब अपनी सेवाएं DigiLocker ऐप पर उपलब्ध करा दी हैं। Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले कर्मचारी अब कहीं से भी PF बैलेंस और पासबुक देख सकते हैं। इसके अलावा, UAN कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश (PPO) और स्कीम सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट भी डिजिटल रूप से एक्सेस किए जा सकते हैं।
पहले सिर्फ UMANG ऐप पर थी सुविधा
अब तक PF पासबुक देखने की सुविधा केवल UMANG ऐप पर थी। लेकिन EPFO ने 17 जुलाई 2025 को X (पहले ट्विटर) पर बताया कि Android यूजर्स अब सीधे DigiLocker के जरिए भी यह जानकारी पा सकेंगे। हालांकि, iOS यूजर्स के लिए अभी भी UMANG ऐप का इस्तेमाल ही जरूरी है।
UAN एक्टिवेशन के लिए नया विकल्प
EPFO ने 18 जुलाई को एक और अपडेट में बताया कि अब UMANG ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन से UAN (Universal Account Number) का वेरिफिकेशन किया जा सकता है। यह प्रोसेस आसान, सुरक्षित और पूरी तरह डिजिटल है।
ELI योजना के लिए जरूरी है UAN
UAN एक्टिवेशन सिर्फ EPFO सेवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि Employment Linked Incentive (ELI) योजना का लाभ उठाने के लिए भी अनिवार्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य चार करोड़ युवाओं को रोजगार और स्किल ट्रेनिंग देना है। इसके लिए ₹2 लाख करोड़ का बजट तय किया गया है।
EPFO की अपने मेंबर्स को सलाह
EPFO ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे अपना UAN एक्टिवेट करें और आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करें ताकि सभी डिजिटल सेवाओं और ELI योजना का पूरा लाभ मिल सके। UAN एक्टिवेट नहीं करने की सूरत में आप EPFO की कई जरूरी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
UAN एक्टिवेट करने का प्रोसेस (UMANG ऐप के जरिए)