Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस अब सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है। लगातार बढ़ती मेडिकल महंगाई और अचानक आने वाले इलाज के खर्चों से बचने के लिए एक बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होना बेहद जरूरी है। हालांकि, बाजार में मौजूद दर्जनों विकल्पों में से सही प्लान चुनना आसान नहीं होता।
यहां हम बता रहे हैं 6 ऐसी जरूरी बातें, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए सबसे उपयुक्त हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं:
1. जरूरत के हिसाब से प्लान लें
अगर आप सिर्फ खुद के लिए बीमा चाहते हैं, तो इंडिविजुअल हेल्थ प्लान लें। अगर पूरे परिवार को एक ही प्लान में शामिल करना है, तो फैमिली फ्लोटर पॉलिसी बेहतर रहती है।
2. कंपनियों की तुलना जरूर करें
हर इंश्योरेंस कंपनी की प्रीमियम, कवर और सुविधाएं अलग होती हैं। इसलिए किसी एक कंपनी पर भरोसा करने से पहले 3-4 प्लान्स की तुलना करें। इससे आप बजट के हिसाब से बेहतर विकल्प चुन पाएंगे।
3. क्लेम सेटलमेंट रेशियो देखें
क्लेम सेटलमेंट रेशियो यह दिखाता है कि कंपनी को जितने क्लेम मिले, उसमें से कितने निपटाए गए। ज्यादा रेशियो यानी ज्यादा भरोसेमंद कंपनी। हमेशा 95 प्रतिशत या उससे ज्यादा रेशियो वाली कंपनी को प्राथमिकता दें।
4. कवरेज सिर्फ हॉस्पिटल तक सीमित न हो
अच्छा हेल्थ प्लान वही है, जो हॉस्पिटल में भर्ती होने के अलावा OPD खर्च, दवाएं, होम केयर, टेली-कंसल्टेशन जैसी सेवाओं को भी कवर करे। Comprehensive Plan चुनें, ताकि ज्यादा से ज्यादा फायदे मिलें।
5. क्या-क्या कवर नहीं है, ये जरूर पढ़ें
हर पॉलिसी में कुछ बीमारियां या इलाज Exclude होते हैं यानी उन पर बीमा लागू नहीं होता। खरीदने से पहले Exclusion लिस्ट को ध्यान से पढ़ें, ताकि बाद में दिक्कत न हो।
6. प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन कवरेज
ऐसा प्लान लें, जो हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और छुट्टी के बाद का खर्च भी कवर करे। आदर्श स्थिति में प्लान में 60-90 दिन का प्री और 120-180 दिन का पोस्ट हॉस्पिटल कवरेज होना चाहिए।