गुम हो गई है गाड़ी की RC? न हो परेशान, अपने मोबाइल में ऑनलाइन डॉउनलोड कर सकते है आरसी, जानिये तरीका

How to Download Car RC: अगर आपके पास गाड़ी है, तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) एक अहम डॉक्यूमेंट होता है। यह इस बात का प्रमाण है कि गाड़ी आपके नाम पर रजिस्टर्ड है और आप उसके वैलिड मालिक हैं। सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है कि आपके पास RC मौजूद रहे

अपडेटेड May 30, 2025 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
How to Download Car RC: अगर आपके पास गाड़ी है, तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) एक अहम डॉक्यूमेंट होता है।

How to Download Car RC: अगर आपके पास गाड़ी है, तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) एक अहम डॉक्यूमेंट होता है। यह इस बात का प्रमाण है कि गाड़ी आपके नाम पर रजिस्टर्ड है और आप उसके वैलिड मालिक हैं। सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है कि आपके पास RC मौजूद रहे। रोड़ पर ड्राइव करते हुए जरूरी है कि RC आपके पास फिजिकल या डिजिटल फॉर्मेट में हमेशा रहे।

कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी की RC खो जाती है या गलती से कहीं छूट जाती है। ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इसे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए दो ऑप्शन दिये हैं - पहला Vahan पोर्टल और DigiLocker ऐप।

RC क्या होता है और क्यों जरूरी है?


RC एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसे रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) जारी करता है। इसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन और चेसिस नंबर, गाड़ी के मालिक का नाम, पता आदि जानकारी होती है। यह डॉक्यूमेंट बैंक लोन, इंश्योरेंस, सेल या सड़क पर ट्रैफिक चेकिंग जैसे कई मौकों पर जरूरी होता है।

अब RC को डिजिटल रूप में भी देखा और इस्तेमाल किया जा सकता है। DigiLocker और mParivahan जैसे सरकारी ऐप्स से डाउनलोड की गई डिजिटल RC को ट्रैफिक पुलिस कानूनी रूप से स्वीकार करती है।

RC ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

1. वाहन पोर्टल से RC डाउनलोड करें

सबसे पहले Vahan पोर्टल पर जाएं।

Online Services > Vehicle Related Services पर क्लिक करें।

अपना राज्य चुनें और लॉग इन करें (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP के जरिए)।

वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर भरें।

Download Document या RC Print विकल्प पर जाएं (राज्य के अनुसार विकल्प अलग हो सकते हैं)।

आपकी RC स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे PDF में सेव किया जा सकता है।

2. DigiLocker से RC डाउनलोड करें

DigiLocker ऐप या वेबसाइट खोलें।

आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें।

Ministry of Road Transport and Highways चुनें।

Registration Certificate सेक्शन में जाकर गाड़ी की जानकारी डालें।

RC तभी दिखाई देगी जब आपके DigiLocker प्रोफाइल का नाम और RC पर नाम मेल खाते हों।

इन बातों का रखें ध्यान

डिजिटल RC पूरी तरह से वैलिड है, लेकिन कभी-कभी तकनीकी कारणों से एक्सेस में दिक्कत हो सकती है, इसलिए फिजिकल कॉपी संभालकर रखना भी फायदेमंद होता है। RC को सुरक्षित और अपडेटेड रखना जरूरी है, क्योंकि यह आपकी गाड़ी की पहचान और मालिकाना हक का सबसे बड़ा सबूत होता है। इस तरह आप बिना किसी एजेंट या दलाल की मदद लिए, घर बैठे कुछ मिनटों में अपनी RC दोबारा हासिल कर सकते हैं।

Gold Rate Today: आज हरे निशान पर खुला सोना! जानिये शुक्रवार 30 मई को क्या रहा गोल्ड रेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 30, 2025 12:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।