पुराने ITR की क्यों पड़ती है जरूरत, क्या है डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस; जानिए पूरी डिटेल
बैंक लोन, वीजा या सरकारी स्कीम के लिए पिछले साल का ITR कैसे डाउनलोड करें? ITR-V क्यों जरूरी होता है, कहां से मिलेगा, और कैसे पासवर्ड डालकर फाइल खोलें। यहां जानिए हर एक डिटेल।
गर आपने किसी साल में अधिक टैक्स भरा है और उसका रिफंड नहीं मिला, तो उस साल का ITR बताना पड़ सकता है।
ITR File Download Step by Step Procces: क्या आपको बैंक लोन के लिए पुराने ITR चाहिए? या वीजा एप्लिकेशन के वक्त पिछले साल की इनकम डिटेल मांगी गई है? या फिर किसी सरकारी स्कीम के आवेदन के लिए इनकम प्रूफ देना है? ऐसे कई मौके आते हैं, जब हमें अपने पुराने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की कॉपी जरूरत पड़ती है।
कई बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी नोटिस जारी करके कोई जानकारी मांग सकता है, उसका जवाब देने के लिए भी पुराने ITR की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपने किसी साल में अधिक टैक्स भरा है और उसका रिफंड नहीं मिला, तो उस साल का ITR बताना पड़ सकता है।
अब उठता है कि अगर पिछले साल या फिर उससे पुराने ITR की कॉपी कैसे मिलेगी? इसका जवाब है, बड़ी आसानी से। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, और कुछ आसान स्टेप्स में आप इसे घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।
ITR की जरूरत क्यों पड़ती है?
ITR सिर्फ सरकार को टैक्स भरने का सबूत नहीं है, ये आपकी वित्तीय साख (Financial Credibility) का भी रिकॉर्ड होता है। कई निजी और सरकारी संस्थाएं, खासकर बैंक और वीजा एजेंसियां, आपकी इनकम का प्रमाण मांगती हैं। उस वक्त पिछले साल का ITR-V या पूरी रिटर्न फाइल आपकी मदद करता है।
ITR डाउनलोड के लिए किन चीजों की होगी जरूरत?
पुराने ITR डाउनलोड करने के लिए आपके पास PAN नंबर, इनकम टैक्स पोर्टल का पासवर्ड और मोबाइल नंबर होना जरूरी है, क्योंकि लॉगिन के दौरान OTP आता है। इसके अलावा लैपटॉप या स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है।
ITR डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
सबसे पहले आपको इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
लॉगिन करने के लिए अपने PAN नंबर को यूजर ID की तरह डालें और फिर पासवर्ड और OTP के जरिए लॉगिन करें।
एक बार आप लॉगिन हो जाएं, तो वेबसाइट के ऊपर दिए गए ‘e-File’ सेक्शन पर क्लिक करें। वहां ‘Income Tax Returns’ का विकल्प मिलेगा, जिसे चुनते ही आप ‘View Filed Returns’ पेज पर पहुंच जाएंगे।
यहां अब आपके द्वारा बीते वर्षों में फाइल किए गए सभी ITR दिखेंगे। उस साल का चुनाव करें जिसका रिटर्न आपको चाहिए।
आमतौर पर AY (Assessment Year) लिखा होता है, जैसे अगर आपने वित्त वर्ष 2023–24 का ITR भरा है, तो उसका AY 2024–25 होगा।
चुने हुए साल के सामने ‘Download ITR-V’ या ‘View Details’ जैसा विकल्प मिलेगा।
ITR-V, यानी Acknowledgement फॉर्म, एक तरह से यह सबूत होता है कि आपने ITR जमा कर दिया था। इसे डाउनलोड कर लें।
PDF खोलने के लिए पासवर्ड क्या डालें?
डाउनलोड की गई PDF फाइल पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होती है। इसे खोलने के लिए एक खास फॉर्मेट का पासवर्ड चाहिए:
उदाहरण के लिए, अगर आपका PAN नंबर ABCTY1234F है और जन्मतिथि 15 मार्च 1990 है, तो पासवर्ड होगा:
ABCTY1234F15031990
अगर पासवर्ड भूल गए तो क्या होगा?
कोई चिंता नहीं। इनकम टैक्स पोर्टल के लॉगिन पेज पर "Forgot Password" का विकल्प मौजूद है। वहां क्लिक करके आप OTP या सिक्योरिटी सवालों की मदद से पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं डाउनलोड
अगर आप मोबाइल यूजर हैं तो इनकम टैक्स विभाग का मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। लॉगिन की प्रक्रिया वही है, और वहां से भी आप ITR-V की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर CA के जरिए ITR फाइल किया था?
ऐसे में हो सकता है कि आपके पास फॉर्म नहीं हो। चिंता की बात नहीं, आप अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से XML या JSON फाइल और पूरी ITR रिपोर्ट मंगवा सकते हैं। लेकिन पोर्टल से खुद भी फॉर्म हासिल करना हमेशा सुरक्षित और तेज तरीका है।
ITR सिर्फ एक कागज नहीं, आपकी इनकम का रिकॉर्ड है जो कई जरूरी मौकों पर काम आता है। इसे समय पर डाउनलोड कर के डिजिटल या प्रिंट फॉर्म में संभालकर रखना आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को और मजबूत करता है।