GST Return: मौजूदा जीएसटी नियमों के अनुसार सभी सामान्य और कैजुअल टैक्सपेयर्स को अपनी जीएसटी रिटर्न फाइल करनी होती है। आमतौर पर ज्यादातर टैक्सपेयर्स फॉर्म GSTR-3B के माध्यम से अपनी जीएसटी रिटर्न फाइल करते हैं। ये एक आसान रिटर्न है जिसके जरिये टैक्सपेयर्स अपनी जीएसटी टैक्स लाएबिलिटी के बारे में बताते हैं। टैक्सपेयर्स को हर पीरियड के लिए ये रिटर्न भरनी जरूरी होती है।
ऐसे फाइल कर सकते हैं जीएसटी रिटर्न
जीएसटी पोर्टल के माध्यम से कोई भी इस फॉर्म के माध्यम से अपना रिटर्न ऑनलाइन फाइल कर सकता है। मंथली रिटर्न जमा करने वालों के लिए फॉर्म जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की अंतिम तिथि रिटर्न जमा करने वाले महीने का 20वां दिन होता है। यानी, हर महीने की 20 तारीख इस रिटर्न को फाइल करने का अंतिम दिन होता है। तिमाही फाइलिंग में तारीख 22वें और 24वें दिन के बीच आती है। आप इस तरीके से ऑनालइन रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
सबसे पहले जीएसटी पोर्टल www.gst.gov.in प रजाएं और होमपेज पर लॉगइन पर क्लिक करें।
एक बार लॉगइन करने के बाद सर्विस पर सिलेक्ट करके रिटर्न पर क्लिक करेंगे, तो एक ड्रॉपडाउन मेन्यू खुलेगा। यहां रिटर्न डैशबोर्ड पर क्लिक करें।
फाइल रिटर्न मेन्यू पर लेकर जाएगा। यहां सभी डिटेल भरें। उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर कन्सेंट फॉर्म आएगा, उसे भरें। आपको GSTR-3B फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा। यहां Prepare Online के विकल्प पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर दिखाई देने वाले प्रश्नों की लिस्ट का उत्तर दें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। आप विकल्प A के लिए "हां" पर क्लिक करके शून्य रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
यदि आप नॉन-निल रिटर्न दाखिल कर रहे हैं, तो आप GSTR-3B के लिए सिस्टम जेनरेटेड समरी दिखाई जाएगी। फॉर्म GSTR-3B देखने के लिए इसे बंद करना होगा। फिर फॉर्म GSTR-3B में फॉर्म GSTR-1 और GSTR-2B (मासिक या त्रैमासिक) से अपने आप जानकारी भरने के लिए जानकारी को डाउनलोड करने और देखने के लिए सिस्टम जनरेटेड GSTR-3B बटन पर क्लिक करें।
आउटवर्ड और रिवर्स चार्ज इनवर्ड सप्लाई पर टैक्स, इंटर-स्टेट सप्लाई, योग्य ITC, और छूट, शून्य और नॉन-GST इनवर्ड सप्लाई कुछ सेक्शन हैं जिन्हें भरना होगा।
जरूरत के अनुसार अपनेआप भरे हुए फील्ड को एडिट कर सकते हैं। सभी जानकारी देखने और जांचने के बाद GSTR-3B को सेव करें।
एक बार सभी जानकारी सेव करने के बाद GSTR-3B रिटर्न जमा करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
टैक्स का पेमेंट करने के लिए बटन पर क्लिक करें। ये आपको नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएगा। अपने टैक्स का पेमेंट करें और आगे बढ़ जाएं।