DigiLocker भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की एक प्रमुख पहल है। डिजीलॉकर का टारगेट नागरिकों के डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को सेफ रखने और पहुंच को आसान बनाने के साथ लोगों को डिजीटली एमपॉवर करना है। डिजीलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स को स्टोर करने, शेयर और वैरिफिकेशन का काम क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म के जरिये करता है। पैन वैरिफिकेशन रिकॉर्ड, कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट, दसवीं कक्षा की मार्कशीट, बारहवीं कक्षा की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस और कई अन्य सर्विस इस प्लेटफॉर्म पर मिल रही है।
डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं?
यूजर्स अपना आधार कार्ड नंबर देकर डिजिलॉकर पर एक खाता बना सकते हैं। इसके जरिये वे सरकार के जारी डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट तक पहुंच सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने और स्टोर करने की इजाजत देता है। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या वेबसाइट पर https://digilocker.gov.in पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1 - DigiLocker mobile ऐप को डाउनलोड करें।
स्टेप 2 – अपने मोबाइल नबंर को डालें और अब आपके पास ओटीपी आएगा। इससे वैरिफिकेशन हो जाएगी।
स्टेप 3 – यूजरनेम औ पासवर्ड जेनरेट करें।
स्टेप 4 – अब अपने आधार नंबर को लिंक करें।
स्टेप 5 – अपना 12 डिजिटी का आधार नंबर डालें और Continue पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर आगे बढ़ जाएं।
स्टेप 6 – अकाउंट बनने के बाद डैशबोर्ड पेज आ जाएगा।
डिजीलॉकर पर ईपीएफओ सर्विस का कैसे करें इस्तेमाल?
पेंशन की पेमेंट के लिए यूएएन और लाइफ सर्टिफिकेटे ईपीएफओ देता है। ये डिजिलॉकर खाते से डाउनलोड किया जा सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भारत में कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि, पेंशन और बीमा योजनाओं को मैनेज करता है। ईपीएफओ श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के तहत आता है।
पेंशन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के तरीका
- डिजिलॉकर ऐप आपसे आपका नाम, जन्मतिथि और पीपीओ नंबर पूछेगा
- आधार नंबर वाले यूजर्स डिजिलॉकर के माध्यम से ईपीएफओ के जारी PPO डॉक्यूमेंट्स तक पहुंच सकते हैं।
- आपका मोबाइल नंबर आधार नंबर के साथ रजिस्टर होना चाहिए। इसके तहत eKyc को पूरा कीजिए। उसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।