How to open FD account in SBI: भारतीय स्टेट बैंक या एसबीआई (State Bank of India - SBI) ग्राहकों को ऑनलाइन Fixed Deposit (FD) खोलने का मौका देता है। एसबीआई के ऑनलाइन पोर्टल के साथ आप बड़े आराम से घर बैठे एफडी खोल सकते हैं। आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में अपनी एफडी खोल सकते हैं। यहां आपको ऑनलाइन एफडी खोलने का तरीका बता रहे हैं।
एसबीआई ऑनलाइन पोर्टल (SBI Online Portal) पर जाएं।
पर्सनल क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें या एक नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें।
'डिपॉजिट स्कीम' > 'टर्म डिपॉजिट' > 'ई-फिक्स्ड डिपॉजिट' पर क्लिक करें।
FD का टाइप चुनें और ' Proceed ' पर क्लिक करें। अकाउंट डिटेल्स भरें।
एफडी की प्रिंसिपल वैल्यू को चुनें और अमाउंट भर दें।
60 से ऊपर के लोगों के लिए 'सीनियर सिटीजन' टैब पर टिक करें।
cumulative/STDR deposit or a non-cumulative/TDR deposit चुनें और मैच्योरिटी टाइम पीरियड का चुनाव करें।
मैच्योरिटी निर्देश चुनें और पढ़ने के बाद नियम और शर्तों को स्वीकार करें।
इसके बाद 'सबमिट' पर क्लिक करके आप एफडी खाता खोल सकते हैं।
ये हैं SBI की एफडी पर लेटेस्ट ब्याज दरें
180 दिन से 210 दिन - 5.25%
211 दिन से 1 साल से कम - 5.75%
1 साल से 2 साल से कम - 6.8%
400 दिन (अमृत कलश एफडी स्कीम) -7.10%
2 साल से 3 साल से कम - 7.00%
3 साल से 5 साल से कम - 6.5%
5 साल और 10 साल तक - 6.5%
एसबीआई की एफडी पर ब्याज दरें
7 दिन से 10 साल के बीच की SBI की FD पर आम ग्राहकों को 3% से 7.1% का ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इन सभी एफडी पर 50 आधार अंक (BPS) बेसिस प्वाइंट का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। ये दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हो चुकी है। यही नहीं बैंक 400 दिनों की एफडी अमृत कलश पर आम जनता को 7.1 फीसदी का ब्याज दे रहा है।