Credit Cards

अपने बच्चों के लिए खोले पेंशन अकाउंट, जानें कैसे खोल सकते हैं सरकार की नई वात्सल्य योजना में अकाउंट

NPS Vatsalya Yojna: NPS वात्सल्य एक स्पेशल योजना है जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का ही एक वेरिएंट है। वात्सल्य योजना को बच्चों के लिए बनाया गया है। इस योजना के तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपने बच्चे के लिए खाता खोल सकते हैं

अपडेटेड Aug 14, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
NPS Vatsalya Yojna: NPS वात्सल्य एक स्पेशल योजना है जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का ही एक वेरिएंट है।

NPS Vatsalya Yojna: NPS वात्सल्य एक स्पेशल योजना है जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का ही एक वेरिएंट है। वात्सल्य योजना को बच्चों के लिए बनाया गया है। इस योजना के तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपने बच्चे के लिए खाता खोल सकते हैं और इसमें योगदान कर सकते हैं। यह खाता तब तक ऑपरेट रहेगा जब तक बच्चा 18 साल का नहीं हो जाता। इसके बाद यह खाता सामान्य NPS खाते में बदल जाएगा।

NPS वात्सल्य योजना

शुरुआत जल्दी करें: अपने बच्चे की रिटायरमेंट के लिए जितनी जल्दी हो सके, सेविंग शुरू करें।

लंबे समय का निवेश: लंबे निवेश के कारण कंपाउंडिंग के फायदा उठाएं।


टैक्स का फायदा: आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स कटौती का फायदा उठाएं। इसमें निवेश का अमाउंट चुन सकते हैं।

सरकार चला रही है योजना: यह योजना भारत सरकार चला रही है। ये सुरक्षित और भरोसे वाली योजना है।

योग्यता:

आप बच्चे के माता-पिता या कानूनी अभिभावक होने चाहिए।

बच्चा 18 साल से कम उम्र का होना चाहिए।

आप भारतीय नागरिक, अनिवासी भारतीय (NRI) या भारत के विदेशी नागरिक (OCI) हो सकते हैं।

NPS वात्सल्य अकाउंट कैसे खोलें:

पेंशन फंड मैनेजर (PFM) चुनें: अधिकृत PFM में से किसी एक का चुनाव करें।

आवश्यक डॉक्यूमेंट : बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आपकी पहचान और पते का प्रूफ तैयार रखें।

एप्लिकेशन भरें: सही जानकारी के साथ NPS वात्सल्य एप्लिकेशन भरें।

शुरुआती योगदान भरें: खाता खोलने के लिए न्यूनतम अमाउंट जमा करें। औपचारिकताएं पूरी पूरा होने के बाद, आपका NPS वात्सल्य खाता एक्टिव हो जाएगा।

निवेश ऑप्शन:

इक्विटी: ज्यादा रिटर्न के लिए स्टॉक्स में निवेश करें, लेकिन इससे जुड़े जोखिम भी होते हैं।

कॉरपोरेट डेब्ट: कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करें, जो मध्यम रिटर्न और कम जोखिम वाला होता है।

सरकारी बॉन्ड: तय रिटर्न और न्यूनतम जोखिम के लिए सरकारी बॉन्ड चुनें।

NPS वात्सल्य के फायदे:

सुरक्षित रिटायरमेंट: अपने बच्चे के रिटायरमेंट के लिए एक मजबूत फंड तैयार करें। बच्चों में बचपन से सेविंग की आदत डलेगी।

टैक्स सेविंग: सेक्शन 80C के तहत टैक्स फायदा मिलेगा।

Gold Price Today: सोने ने एक बार फिर भरी उड़ान, सावन के महीने में 73000 रुपये के करीब सोना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।