Credit Cards

Aadhar Card खो गया है, न हो परेशान, घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें PVC आधार कार्ड, यहां जानें तरीका

How to Order Aadhaar PVC Card Online : आधार कार्ड (Aadhar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। यह हमारी पहचान का एक अहम हिस्सा बन गया है। अब आधार कार्ड को राशन कार्ड, पैन नंबर आदि से लिंक करना जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आधार कार्ड खो जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PVC कार्ड वाला आधार बना सकते हैं

अपडेटेड Apr 15, 2023 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
Aadhaar PVC Card Online : आधार कार्ड (Aadhar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है।

How to Order Aadhaar PVC Card Online : आधार कार्ड (Aadhar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। यह हमारी पहचान का एक अहम हिस्सा बन गया है। अब आधार कार्ड को राशन कार्ड, पैन नंबर आदि से लिंक करना जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आधार कार्ड खो जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PVC कार्ड वाला आधार बना सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप बिना किसी परेशानी के UIDAI से दोबारा बनवा सकते हैं। पीवीसी यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसमें आधार कार्ड की जानकारी प्रिंट होती है।

देनी होगी 50 रुपये फीस

नया PVC कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए फीस देनी होगी। पीवीसी आधार कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट होगा। इसमें आपकी सभी जानकारी होगी।


ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें। अपना आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी देना होगा। अपना सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें। उसके बाद OTP के लिए Send OTP पर क्लिक करें। रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उसे भरें और सबमिट कर दें। इसके बाद PVC कार्ड कार्ड का प्रिव्यू नजर आएगा। अब 50 रुपये फीस को जमा कर दें। आपके पीवी कार्ड का आर्डर हो जाएगा। स्पीड पोस्ट से आधार आपके घर पहुंच जाएगा।

ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड

अगर आप ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहां फीस जमा करके अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

मुकेश अंबानी के जियोसिनेमा में रिकॉर्ड क्रिकेट व्यूज के साथ अब दर्शक देख सकेंगे फिल्में और टीवी सीरियल्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।