Credit Cards

मुकेश अंबानी के जियोसिनेमा में रिकॉर्ड क्रिकेट व्यूज के साथ अब दर्शक देख सकेंगे फिल्में और टीवी सीरियल्स

अरबपति मुकेश अंबानी की स्ट्रीमिंग सर्विस तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में वॉल्ट डिजनी कंपनी (Walt Disney Co) और नेटफ्लिक्स इंक (Netflix Inc.) जैसे वैश्विक दिग्गजों से टक्कर लेने के लिए अपने क्रिकेट प्रसारण की लोकप्रियता के आधार पर अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक फिल्मों और टीवी श्रृंखलाओं को शामिल करेगी

अपडेटेड Apr 15, 2023 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
JioCinema इस विस्तार के साथ पेश की जाने वाली सामग्री के लिए शुल्क लेना शुरू कर देगा। फिलहाल इसके सटीक मूल्य निर्धारण रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है

अरबपति मुकेश अंबानी (Billionaire Mukesh Ambani) की स्ट्रीमिंग सर्विस अपने क्रिकेट प्रसारण की लोकप्रियता के आधार पर अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक फिल्मों और टीवी श्रृंखलाओं को शामिल करेगी। तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में वॉल्ट डिजनी कंपनी (Walt Disney Co) और नेटफ्लिक्स इंक (Netflix Inc.) जैसे वैश्विक दिग्गजों से टक्कर लेने के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस ने ये कदम उठाया है। मीडिया और सामग्री व्यवसाय की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे (media and content business President Jyoti Deshpande) ने एक साक्षात्कार में कहा कि इस विस्तार के साथ जियोसिनेमा (JioCinema) सामग्री के लिए शुल्क लेना शुरू कर देगा। हालांकि इसके लिए सटीक मूल्य निर्धारण रणनीति को अभी भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) क्रिकेट खत्म होने से पहले नए टाइटल पेश किए जाएंगे। तब तक दर्शक मुफ्त में मैच देख सकेंगे।

Zee Entertainment में ब्लॉक डील के जरिए 5.65% हिस्सेदारी बेचेगी Invesco: सूत्र


इस पेशकश में हिंदी, मराठी, बंगाली और गुजराती सहित अन्य भाषाओं में थ्रिलर और रोमांस से लेकर बायोपिक्स वाली फिल्में और सीरीज शामिल हैं। यह बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डंकी (Dunki) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सेक्शन 84 (Section 84) जैसी जियो स्टूडियोज (Jio Studios) द्वारा निर्मित नई और मूल फिल्में भी रिलीज करेगा।

जियो स्टूडियोज ने हाल ही में बंगाली बाजार के लिए एसवीएफ एंटरटेनमेंट (SVF Entertainment) के साथ एक मल्टी-ईयर, मल्टी-फिल्म सहयोग की घोषणा की है।

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।