Credit Cards

Zee Entertainment में ब्लॉक डील के जरिए 5.65% हिस्सेदारी बेचेगी Invesco: सूत्र

Zee Entertainment Enterprise Ltd में ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म Invesco ब्लॉक डील के जरिए 5.65 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है। CNBC TV-18 ने 14 अप्रैल को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। शेयरों को बेचने के लिए ऑफर प्राइस 199.80 रुपये से 208.15 रुपये प्रति शेयर के बीच है। इनवेस्को का हिस्सेदारी बिक्री का कुल प्रस्ताव मूल्य लगभग 1,130 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Apr 15, 2023 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
Zee Entertainment Enterprise के शेयर 13 अप्रैल को BSE पर 208.20 रुपये पर बंद हुए। ये भाव पिछले दिन की तुलना में 1.63 प्रतिशत कम था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वैश्विक निवेश फर्म इनवेस्को (Invesco) ब्लॉक डील के जरिए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprise Ltd) में 5.65 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है। सीएनबीसी टीवी-18 (CNBC TV-18) ने सूत्रों के हवाले से 14 अप्रैल को ये जानकारी दी है। इस मामले से जुड़े लोगों ने न्यूज चैनल को बताया कि शेयरों को बेचने के लिए ऑफर प्राइस 199.80 रुपये से 208.15 रुपये प्रति शेयर के बीच है। इससे इनवेस्को की हिस्सेदारी बिक्री का कुल प्रस्ताव मूल्य लगभग 1,130 करोड़ रुपये हो गया। इनवेस्को अपने से जुड़े फंड के साथ जी में सबसे बड़ा सार्वजनिक शेयरधारक रहा है।

    Invesco के पास सितंबर 2021 में Zee Entertainment Enterprise Ltd की 18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। उस समय इसने कंपनी के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका (Punit Goenka) को हटाने की मांग की थी।

    हालांकि Invesco ने मई 2022 में गोयनका को हटाने की मांग को छोड़ दिया था। बाद में पिछले साल अक्टूबर में 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी। Invesco द्वारा इस हिस्सेदारी को 1,396 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचा गया था।


    वॉल स्ट्रीट गिरावट पर हुआ बंद, रेट हाइक से बैंकों के शेयर्स में आया उछाल

    इस बीच Zee के शेयर 13 अप्रैल को बीएसई (BSE) में 208.20 रुपये पर बंद हुए। जो पिछले दिन की तुलना में 1.63 प्रतिशत नीचे थे। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहा।

    31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए Zee के तिमाही नतीजों पर भी उत्सुकता से नजर बनी रहेगी। तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 91 प्रतिशत घटकर 24 करोड़ रुपये रह गया था। इस दौरान उसकी कुल आय 2,127 करोड़ रुपए पर स्थिर रही थी।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।