अब घर बैठे मोबाइल पर कुछ क्लिक में जमा कर सकते हैं LIC प्रीमियम, जानिए तरीका

LIC Premium Payment Through UPI Paytm: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) में देश के करोड़ों लोगों ने निवेश किया है। एलआईसी ग्राहकों को कई तरह की पॉलिसी ऑफर कर रही है। ग्राहकों को एलआईसी प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी के ऑफिस या बैंक के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए कई सर्विस एलआईसी देती है

अपडेटेड Jan 20, 2023 पर 8:01 PM
Story continues below Advertisement
एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम (LIC Premium Policy) एक मोबाइल क्लिक के जरिये घर बैठे जमा कर सकते हैं।

LIC Premium Payment Through UPI Paytm: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) में देश के करोड़ों लोगों ने निवेश किया है। एलआईसी ग्राहकों को कई तरह की पॉलिसी ऑफर कर रही है। ग्राहकों को एलआईसी प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी के ऑफिस या बैंक के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए कई सर्विस एलआईसी देती है। अब आप अपनी एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम (LIC Premium Policy) एक मोबाइल क्लिक के जरिये घर बैठे जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं तरीका..

अपने मोबाइल से कुछ क्लिक में जमा कर सकते हैं LIC प्रीमियम

अब आप घर बैठे पेटीएम, फोनपे या गूगलपे के जरिये घर बैठे एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम जमा कर सकते हैं। आप अपने पेटीएम, फोनपे या गूगल पे को यूपीआई से लिंक करके भी प्रीमियम जमा कर सकते हैं। या मोबाइल पर ही नेट बैंकिंग या क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। अब आपको यूपीआई पेमेंट के जरिए भी पेमेंट करने का ऑप्शन मिल रहा है। कहने का मतलब है कि अब पॉलिसीहोल्डर्स को प्रीमियम जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।


पेटीएम (Paytm) के जरिये जमा कर सकते हैं LIC प्रीमियम

- सबसे पहले अपने पेटीएम ऐप (Paytm App) को खोलें।

- यहां आपको एलआईसी इंडिया का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

- एलआईसी पॉलिसी नंबर भरना होगा और बाकी डिटेल्स अपने आप आ जाएगी।

- इसके बाद Proceed For Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद अपना पेमेंट ऑप्शन को चुनें। आपका प्रीमियम जमा हो जाएगा। आप अपने घर बैठे मोबाइल से प्रीमियम जमा कर सकते हैं।

फोन पे (Phone Pe) से जमा कर सकते हैं एलआईसी प्रीमियम

एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए सबसे पहले फोन पे ऐप को खोलें।

यहां आपको इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा और उस पर क्लिक करना होगा।

एलआईसी प्रीमियम (LIC Premium) पेमेंट ऑप्शन चुनें। अपना एलआईसी नंबर और ईमेल आईडी भरें और कन्फर्म का बटन दबाएं।

अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड (Credit or Debit Card) डिटेल्स भरें और सबमिट कर दें। आपका प्रीमियम जमा हो जाएगा।

RIL Q3 Earnings- मुनाफा 13% घटकर 15,792 करोड़ रुपये पर रहा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 20, 2023 8:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।