पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैंक के ग्राहक PNB ONE ऐप पर आधार डिटेल्स और OTP के जरिये रजिस्टर कर सकते हैं। ओटीपी कुछ समय के लिए ही वैलिड रहता है। आधार कार्ड होल्डर को अपना आधार कार्ड नंबर और OTP उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। आधार के जरिये जोड़ने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होन जरूरी है। पीएनबी के मुताबिक ऐसा करने वाला वह पहला बैंक है।
पीएनबी वन ऐप के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
"नए यूजर" के बटन पर क्लिक करें।
अपना अकाउंट नंबर डालें और लिस्ट से रजिस्ट्रेशन के लिए सही विकल्प चुनें। यानी, मोबाइल बैंकिंग या दोनों (इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग)
अपने रजिस्टर मोबाइल फोन नंबर पर आए OTP को डालें।
रजिस्ट्रेशन के तरीके का चुनाव करें। आप डेबिट कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन या डेबिट कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं।
डेबिट कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए अपना लिंक्ड कार्ड नंबर और पिन नंबर डालें।
डेबिट कार्ड के बिना वाले ऑप्शन में यूजर्स को अपनी खाता जानकारी देनी होगी। सिक्योरिटी सवालों का जवाब दें।
अपना लॉगिन/ट्रांजेक्शन पासवर्ड और TPIN कॉन्फ़िगर करें।
आपको रजिस्ट्रेशन पूरा करने क बाद एक यूजर आई और लॉगइन के लिए मैसेज आएगा। आप अपने साइन इन का ऑप्शन चुन सकते हैं। अपन यूजर आईडी और MPIN का चुनाव करें और PNB One ऐप पर लॉगइन करें।