केंद्र सरकार ने देश के GST सिस्टम को और सरल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। नए प्रस्ताव के तहत अधिकांश वस्तुओं पर केवल दो स्लैब- 5% और 18% लागू होंगे। वहीं, लग्जरी और 'सिन' प्रोडक्ट्स के लिए विशेष दर 40% तय की गई है। यह नया फ्रेमवर्क दिवाली तक लागू किया जा सकता है।
