ICICI Bank भी UPI ट्रांजैक्शन पर वसूलेगा चार्ज, 1 अगस्त से लागू होगा नया नियम

ICICI Bank अब UPI पेमेंट्स पर पेमेंट एग्रीगेटर्स (PAs) से ट्रांजैक्शन फीस वसूलने जा रहा है। यह नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू हो सकता है। इससे पहले Yes Bank और Axis Bank भी ऐसा कर चुके हैं

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
ICICI Bank अब UPI पेमेंट्स पर पेमेंट एग्रीगेटर्स (PAs) से ट्रांजैक्शन फीस वसूलने जा रहा है।

ICICI Bank अब UPI पेमेंट्स पर पेमेंट एग्रीगेटर्स से ट्रांजैक्शन फीस वसूलने जा रहा है। यह नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू हो सकता है। इससे पहले Yes Bank और Axis Bank भी ऐसा कर चुके हैं।

कितना चार्ज लगेगा?

अगर कोई PA ICICI Bank में एस्क्रो अकाउंट रखता है, तो हर ट्रांजैक्शन पर 2 बेसिस प्वाइंट (0.02%) का चार्ज लगेगा। इसकी अधिकतम लिमिट 6 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन होगी। जिन PAs का ICICI में एस्क्रो अकाउंट नहीं है, उनसे 4 बेसिस प्वाइंट (0.04%) वसूले जाएंगे। इस स्थिति में अधिकतम चार्ज 10 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तय किया गया है।


किन पर नहीं लगेगा चार्ज?

अगर ट्रांजैक्शन सीधे मर्चेंट के ICICI Bank अकाउंट में सेटल होता है, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा।

बाकी बैंक पहले से वसूल रहे हैं चार्ज

Yes Bank और Axis Bank जैसे अन्य बैंक बीते 8–10 महीनों से PAs से UPI ट्रांजैक्शन पर चार्ज ले रहे हैं।

क्यों लगाया जा रहा ये चार्ज?

हालांकि सरकार ने UPI पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) को शून्य रखा है, लेकिन NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया बैंकों से एक स्विच फीस वसूलता है। कुछ बैंक यह लागत पेमेंट एग्रीगेटर्स से वसूल रहे हैं।

मर्चेंट को क्या असर होगा?

पेमेंट एग्रीगेटर्स आमतौर पर मर्चेंट से प्लेटफॉर्म फीस, पेमेंट रीकॉन्सिलिएशन फीस जैसी सर्विस के लिए पहले से चार्ज लेते हैं। ऐसे में ICICI के नए चार्ज का असर आगे चलकर मर्चेंट्स तक पहुंच सकता है। UPI भले ही ग्राहकों के लिए मुफ्त हो, लेकिन बैंक अब पेमेंट एग्रीगेटर्स से फीस वसूलकर अपने खर्च निकालने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

Loans Default: बैंकिंग सेक्टर के लिए खतरे की घंटी! क्रेडिट कार्ड और छोटे लोन में बढ़ रहा डिफॉल्ट का खतरा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।