ICICI Bulk FD Rates: देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने बल्क FD पर ब्याज को रिवाइज कर दिया है। इस बार बैंक ने 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की कुछ पीरियड की एफडी पर ब्याज को बदला गया है। ये नई दरें 6 जून 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक 4.75 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक बल्क एफडी पर अधिकतम ब्याज 7.25% का दे रहा है।
