गुड न्यूज! ICICI बैंक ने बदला मिनिमम बैलेंस का नियम, ₹50000 से घटाकर किया ₹15000 

ICICI Bank minimum balance rules: प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने मिनिमम बैलेंस नियम में बदलाव किया है। अब शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण तीनों बैंक शाखाओं में ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस काफी घटा दिया गया है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:49 PM
Story continues below Advertisement
ICICI Bank के जो ग्राहक मिनिमम बैलेंस के नियमों को पूरा नहीं करेंगे, उन पर जुर्माना लगेगा।

ICICI Bank minimum balance rules: प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने बुधवार को अपने मिनिमम बैलेंस नियमों में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। बैंक ने मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में नए खाता खोलने वाले ग्राहकों के लिए ₹50,000 न्यूनतम बैलेंस की शर्त को समाप्त कर दिया है। अब इन ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस ₹15,000 तय किया गया है।

क्षेत्र पहले का मिनिमम बैलेंस (₹) प्रस्तावित बढ़ोतरी (₹)
नया लागू मिनिमम बैलेंस (₹)
मेट्रो / शहरी 10,000 50,000 15,000
अर्ध-शहरी 5,000 25,000 7,500
ग्रामीण 5,000 10,000 2,500

ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया से बदला फैसला

इसी तरह, सेमी-अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों के नए ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस क्रमशः ₹7,500 और ₹2,500 तय किया गया है। यह बदलाव पिछले हफ्ते कस्टमर और इंडस्ट्री से मिली प्रतिक्रियाओं के बाद किया गया है, जब बैंक ने न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 करने का प्रस्ताव रखा था। कई ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई थी।


ये अकाउंट मिनिमम बैलेंस नियम से बाहर

बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव सैलरी अकाउंट, वरिष्ठ नागरिक और पेंशनधारक, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाते, जन धन खाते और विशेष जरूरत वाले खातों पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा, 60 साल से कम उम्र के पेंशनधारक और 1,200 चयनित संस्थानों के छात्र न्यूनतम बैलेंस की शर्त से मुक्त रहेंगे।

मिनिमम बैलेंस न होने पर लगेगा जुर्माना

नए नियमों के अनुसार, जो खाते तय मिनिमम बैलेंस पूरा नहीं करेंगे, उन पर शॉर्टफॉल का 6% या ₹500 (जो भी कम हो) का जुर्माना लगेगा। बैंक ने कहा कि ये बदलाव 'ग्राहकों की उम्मीदों और प्राथमिकताओं को बेहतर तरीके से दिखाने' के लिए किए गए हैं।

Personal Loan: फेस्टिव सीजन में ये 10 सरकारी और प्राइवेट बैंक दे रहे सबसे सस्ता पर्सनल लोन, चेक करें पूरी लिस्ट

10000 से 50000 किया था मिनिमम बैलेंस

पहले सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम औसत मंथली बैलेंस (MAMB) 10,000 रुपये था। पिछले दिनों बैंक ने शहरी ग्राहकों के लिए इसे बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था। सेमी-अर्बन ब्रांच 5,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये किया था। वहीं, ग्रामीण ब्रांच के लिए 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया था। लेकिन, अब इनमें तीनों में बड़ी कमी की गई है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 13, 2025 9:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।