आम तौर पर यह सलाह दी जाती है कि ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए शेयरों में निवेश करना जरूरी है। लेकिन, ICICI सिक्योरिटीज के एग्जिक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट और CIO पीयूष गर्ग की सलाह थोड़ी अलग है। उनका कहना है कि इंटरेस्ट रेट साइकिल अपने पीक के करीब है। इसलिए अभी फिक्स्ड इनकम मार्केट में निवेश का अच्छा मौका दिख रहा है। इनवेस्टर्स इस मौके का इस्तेमाल कर अट्रैक्टिव रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न कमा सकते हैं। गर्ग ने मनीकंट्रोल से स्टॉक मार्केट, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और इकोनॉमी सहित कई मसलों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने यह भी बताया कि शेयर मार्केट्स में उतार-चढ़ाव के बीच आपको किस तरह की स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए।
इंडियन मार्केट्स अब भी महंगा
गर्ग ने कहा कि इंडियन स्टॉक मार्केट्स की वैल्यूएशंस अब भी ज्यादा है। इसलिए इनवेस्टर्स को करीब 10-15 फीसदी पैसा कैश में रखना चाहिए। मार्केट में गिरावट पर इस पैसे को निवेश करना चाहिए। हालांकि, यह बताना मुश्किल है कि मार्केट में कब गिरावट आएगी। लेकिन, ऐसा लगता है कि शेयर बाजार में अगले 6-8 महीनों में कमजोरी बनी रह सकती है। अभी बाजार में जिस तरह का सेंटिमेंट दिख रहा है, उसमें SIP का रास्ता सबसे अच्छा है।
उन्होंने कहा कि इनवेस्टर्स के लिए हर कुछ समय के बाद अपने SIP अमाउंट को बढ़ाना बहुत जरूरी है। इसे एक उदाहरण की मदद से समझा जा सकता है। मान लीजिए आप एक साल पहले तक हर महीने 100 रुपये SIP में इनवेस्ट करते थे तो आपको अपना SIP अमाउंट बढ़ाकर 110 रुपये, 120 रुपये और 130 रुपये करना चाहिए। हर छह महीने पर आपको अपना SIP अमाउंट बढ़ाना चाहिए। यह तब है जब निफ्टी 17,000 से 18,000 अंक के बीच रहता है। अगर यह गिरकर करीब 16,000 अंक पर आ जाता है तो आपको वह पैसा निवेश करना चाहिए, जो आपने बचाकर कैश में रखा था।
बैंकिंग और इंफ्रा में दिख रहा निवेश का मौका
यह पूछने पर कि किस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में दांव लगाना सही रहेगा, उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर अच्छा दिख रहा है। हालांकि, मैं प्राइवेट बैंकों के शेयरों को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हूं, क्योंकि उनमें जरूरत से ज्यादा खरीदारी (Overbought) हो चुकी है। हालांकि, आपके पोर्टफोलियो में ये शामिल होने चाहिए। अगर आप अल्फा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो आपको टॉप सरकारी बैंकों के शेयरों में निवेश करना चाहिए। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भी अच्छा दिख रहा है। सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाया है, जिसका असर दिख रहा है।
एक्टिव-पैसिव दोनों फंड्स में निवेश फायदेमंद
अगर निवेशक म्यूचुअल फंड के SIP का रास्ता अपनाना चाहे तो उसे किस तरह के MF में निवेश करना चाहिए? इसके जवाब में गर्ग ने कहा कि इक्विटी फंड्स में आपको पैसिव और एक्टिव दोनों तरह के फंड्स में इनवेस्ट करना चाहिए। मेरा मानना है कि आपके पोर्टफोलियो का करीब एक-तिहाई एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में होना चाहिए। यह सबसे कम कॉस्ट वाला प्रोडक्ट है। ETF की वजह से फंड मैनेजर का रिस्क घट जाता है।