IDBI Bank: IDBI बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने ‘उत्सव एफडी’ के लिए वैलिडिटी की तारीख को बढ़ा दिया है। पहले इसमें निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 थी जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया गया है। ये एफडी स्कीम्स 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिनों की है। ग्राहक इस उत्सव एफडी का फायदा बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, या किसी भी शाखा के माध्यम से ले सकते हैं।