Sovereign Gold Bond: गोल्ड में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो रहे है। हाल के कुछ सालों में सोने के दाम में हुई बढ़ोतरी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बता दें कि यह एक डिजिटल गोल्ड होता है जिसे सरकार समय-समय पर जारी करती है और एक निश्चित अवधि के लिए इसमें इन्वेस्टमेंट जाता है। हाल ही में RBI ने SGB की समय-पूर्व निकासी के लिए प्रक्रियाओं को निर्धारित किया है, जिससे निवेशकों को निर्धारित अवधियों के दौरान इस निवेश से बाहर निकलने का एक व्यवस्थित विकल्प मिलता है।