Get App

Credit Score: क्रेडिट स्कोर सुधरेगा तो आसान होंगे लोन अप्रूवल, ब्याज दरें भी होंगी कम

Credit Score: अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से लोन जल्दी अप्रूव होता है और ब्याज दरें भी कम मिलती हैं। समय पर भुगतान, लिमिट का सही इस्तेमाल और डायवर्सिफिकेशन से स्कोर बेहतर किया जा सकता है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Jan 25, 2026 पर 3:50 PM
Credit Score: क्रेडिट स्कोर सुधरेगा तो आसान होंगे लोन अप्रूवल, ब्याज दरें भी होंगी कम

आज के समय में जब हर व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए लोन पर निर्भर होता है चाहे वह घर खरीदना हो, गाड़ी लेना हो या बिजनेस शुरू करना तो सबसे बड़ी बाधा बनता है क्रेडिट स्कोर। रिपोर्ट्स बताती है कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो न सिर्फ लोन जल्दी अप्रूव होता है बल्कि ब्याज दरें भी कम मिलती हैं।

क्रेडिट स्कोर को आसान भाषा में समझें तो यह आपकी वित्तीय आदतों का रिपोर्ट कार्ड है। अगर आप समय पर EMI और क्रेडिट कार्ड बिल चुकाते हैं, तो यह स्कोर ऊपर जाता है। वहीं, देरी करने पर यह गिरता है और बैंक या NBFC आपको जोखिमभरा ग्राहक मानते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 750 से ऊपर का स्कोर सबसे सुरक्षित माना जाता है। ऐसे ग्राहकों को बैंक तुरंत लोन देने के लिए तैयार रहते हैं। वहीं जिनका स्कोर 650 से नीचे है, उन्हें लोन अप्रूवल में मुश्किलें आती हैं और ब्याज दरें भी ज्यादा चुकानी पड़ती हैं।

क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए कुछ आसान कदम बताए गए हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें