Income Tax Bill 2025: लोकसभा ने सोमवार, 11 अगस्त को आयकर (नंबर 2) बिल, 2025 पास कर दिया। यह बिल करीब 60 साल पुराने आयकर कानून (Income-Tax Act, 1961) को बदलने की दिशा में बड़ा कदम है। इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेश किया था। इसमें संसद की चयन समिति (Parliamentary Select Committee) की 285 में से ज्यादातर सिफारिशें शामिल की गई हैं।