इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) में फॉरेन एसेट्स और इनकम डिसक्लोज नहीं करने वाले कई टैक्सपेयर्स को मेल भेजा है। विदेशी कंपनियों के शेयर, एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन (ईसॉप्स) या विदेश में बैंक अकाउंट रखने वाले टैक्सपेयर्स को भी ऐसे मेल आ रहे हैं। टैक्स एक्सपर्ट का कहना है कि ये सिस्टम- जेनरेटेड इंटिमेशंस हैं ये पेनाल्टी नोटिस या एनफोर्समेंट एक्शंस नहीं हैं। इसके बावजूद मेल मिलने से टैक्सपेयर्स चिंतित हैं।
