आप फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) ट्रेडिंग करते हैं तो इसके टैक्स के नियमों को जान लेना जरूरी है। एफएंडओ में टर्नओवर का कैलकुलेशन हर ट्रेड से होने वाले प्रॉफिट या लॉस के आधार पर होता है। लॉस की स्थिति में टर्नओवर का कैलकुलेशन और मुश्किल हो जाता है। स्पेकुलेटिव लॉस को सिर्फ स्पेकुलेटिव गेंस से ऑफसेट किया जा सकता है। ये दोनों एक ही फाइनेंशियल ईयर के होने चाहिए। इसे सिर्फ चार साल तक कैरी फॉरवर्ड किया जा सकता है।