इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का सीजन शुरू हो चुका है। एक करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपने अब तक रिटर्न फाइल नहीं किया है तो कुछ बातें जान लेना जरूरी है। पहला यह कि रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करें। दूसरा, टैक्स घटाने के लिए फर्जी डिडक्शन भूल कर भी क्लेम नहीं करें। फर्जी डिडक्शन क्लेम करने वालों के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सख्त कदम उठा रहा है। 14 जुलाई को डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स एक्ट के अलग सेक्शन में फर्जी डिडक्शन क्लेम करने वालों पर रेड डाला है।