Tax-Savings FD: Tax भी बचाना है और ब्याज भी कमाना है तो देखिए इन बैंकों के FD, मिलेगा 7.4% तक ब्याज

Tax-Savings FD Rate: तमाम स्मॉल फाइनेंस बैंक, विदेशी बैंक और छोटे-प्राइवेट सेक्टर के बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 7.4 फीसदी तक इंटरेस्ट दे रहे है। यहां हम जो आंकड़े दे रहे है वो BankBazaar के विवरण पर आधारित है

अपडेटेड Jul 16, 2022 पर 9:34 AM
Story continues below Advertisement
SBI ने एक साल में या दो साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है

HIRAL THANAWALA

Tax-Savings FD rates: आरबीआई ने इस वित्त वर्ष में अब तक रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट यानी 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी की है जिसके चलते रेपो रेट 4.9 फीसदी तक आ गई है। HDFC Bank, ICICI Bank और Deutsche Bank जैसे तमाम बैंकों ने आरबीआई के इस कदम के बाद अपने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। तमाम स्मॉल फाइनेंस बैंक, विदेशी बैंक और छोटे-प्राइवेट सेक्टर के बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 7.4 फीसदी तक इंटरेस्ट दे रहे है। यहां हम जो आंकड़े दे रहे है वो BankBazaar के विवरण पर आधारित है।

बतातें चले कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छुट का दावां किया जा सकता है लेकिन निवेशकों को सलाह होगी कि सिर्फ टैक्स बचाने के लिए ही टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे ना डालें। अपने फाइनेंशियल प्लान को ध्यान में रखते हुए टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करना चाहिए। बता दें कि टैक्स सेविंग एफडी का एक लॉकइन पीरियड 5 साल का होता है। इनमें आपको परिपक्वता अवधि के पहले पैसे निकालने की छुट नहीं होती। आइए इन FDs पर डालते है एक नजर।


Ujjivan Small Finance Bank अपने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.4 फीसदी ब्याज दे रहा है। सभी स्मॉलफाइनेंस बैंकों में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दर सबसे ज्यादा है। इसके टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि जमा करने पर 5 साल में 2.16 लाख हो जाएगी।

Deutsche Bank- Deutsche Bank अपने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है। विदेशी बैंकों में यह बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतर ब्याज दे रहा है। इस बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि जमा करने पर 5 साल में 2.12 लाख रुपये मिलेगे।

AU Small Finance Bank - टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी ब्याज दे रहा है। इस बैंक के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि जमा करने पर 5 साल में 2.11 लाख रुपये मिलेगे।

Gold Silver Price Today 15 July: 1100 रुपये गिरी चांदी, सोना हुआ सस्ता, जानें ज्वैलरी बाजार में आज का रेट

Suryoday Small Finance Bank- टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। इस बैंक के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि जमा करने पर 5 साल में 2.10 लाख रुपये मिलेगे।

DCB Bank -टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.6 फीसदी ब्याज दे रहा है। इस बैंक के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि जमा करने पर 5 साल में 2.08 लाख रुपये मिलेंगे।

IndusInd Bank और Yes Bank- टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.5फीसदी ब्याज दे रहा है। इस बैंक के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि जमा करने पर 5 साल में 2.07 लाख रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा तमाम छोटे बैंक ज्यादा से ज्यादा नए डिपॉजिट हासिल करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देने का ऑफर दे रहे है। यह भी बताते चलें कि आरबीआई की एक सब्सिडियरी Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) फिक्स्ड डिपॉजिट में 5 लाख रुपये तक के निवेश को गारंटी देती है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।