पत्नी का ट्यूशन पढ़ाना आम बात है। इससे परिवार को कुछ एक्स्ट्रा इनकम हो जाती है। पत्नी के खाली समय का इस्तेमाल भी हो जाता है। सवाल है कि क्या यह इनकम टैक्स के दायरे में आएगा? ट्यूशन पढ़ाने वाली ऐसी महिलाओं के इस सवाल का जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्स एक्सपर्ट सुरेश सुराणा से बातचीत की।
इनकम एग्जेम्प्शन लिमिट से ज्यादा तो ITR फाइल करना होगा
सुराणा ने बताया कि अगर होम ट्यूशन छोटे लेवल पर दी जाती है तो इससे होने वाली इनकम को 'इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज' के रूप में दिखाया जा सकता है। छोटे लेवल का मतलब है कि ट्यूशन देने के लिए किसी तरह का कमर्शियल सेटअप नहीं होना चाहिए। अगर पत्नी की कुल इनकम (इंटरेस्ट सहित) बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट से ज्यादा है तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा।
इनकम 50 लाख से ज्यादा तो प्रिजम्प्टिव टैक्सेशन का विकल्प
उन्होंने कहा कि अगर ट्यूशन से ग्रॉस इनकम एक वित्त वर्ष में 50 लाख रुपये से कम है तो पत्नी सेक्शन 44ADA के तहत प्रिजम्प्टिव टैक्सेशन के विकल्प का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें टैक्सपेयर की 50 फीसदी ग्रॉस रिसीट (ट्यूशन से मिलने वाला कुल पैसा) इनकम मान ली जाती है। टैक्सपेयर्स को बुक्स ऑफ अकाउंट मेंटेन करने और उसका ऑडिट कराने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह प्रावधान उन प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर है जो बुक्स ऑफ अकाउंट मेंटेन नहीं करना चाहते।
एक्चुअल इनकम डिक्लेयर करने का भी विकल्प
अगर पत्नी अपनी एक्चुअल इनकम डिक्लेयर करना चाहती हैं तो उसे ITR-3 में 'बिजनेस या प्रोफेशन से प्रॉफिट और गेंस' के रूप में करना होगा। वह अपनी इनकम से उन एक्सपेसेंज को घटा सकती हैं, जिनकी इजाजत इनकम टैक्स के नियम देते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें सेक्शन 44AA के तहत बुक्स ऑफ अकाउंट मेंटेन करना होगा। अगर पत्नी ट्यूशन से इनकम को 'इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज' के तहत दिखाना चाहती हैं तो वह इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए ITR-1 या ITR-2 का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ITR फाइल नहीं करने पर आ सकता है इनकम टैक्स नोटिस
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की उन लोगों पर नजर रहती हैं, जो अच्छी इनकम के बावजूद इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते। अगर किसी प्रोफेशनल को इनकम होती है और इनकम एग्जेम्प्शन लिमिट से ज्यादा है तो उसे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर उसे इनकम टैक्स का नोटिस मिल सकता है। इससे वह मुश्किल में फंस सकता है।