SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने आज से MCLR बढ़ा दिया है। ऐसा होने से SBI के होम लोन और कार लोन लेना महंगा हो जाएगा। आपके घर और कार लोन की EMI बढ़ जाएगी। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 14 जुलाई को आज 15 जुलाई से MCLR यानी सीमांत लागत में 5 आधार अंक (BPS) की बढ़ोतरी कर दी है। यहां जानिए आपके घर के बजट पर कितना पड़ेगा असर।
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक एमसीएलआर आधारित दरें अब 8 प्रतिशत से 8.75 प्रतिशत के बीच होंगी। एमसीएलआर वह बुनियादी न्यूनतम दर है जिस पर कोई बैंक ग्राहकों को लोन देता है। इससे पहले बैंक ने 15 मार्च को एसबीआई ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) में 70 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी।
SBI ने 15 मार्च को बढ़ाया था BPLR
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट या जिस दर पर वह बैंकों को कम समय के लिए लोन देता है, उसे 6.50 प्रतिशत पर रखने के एक महीने बाद एसबीआई ने यह बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे पहले SBI बैंक ने 15 मार्च को BPLR में 0.70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी।
एमसीएलआर बेस्ड दरें अब 8% से 8.75% के बीच होंगी। ओवरनाइट एमसीएलआर दर 5 बीपीएस बढ़कर 7.90% से 8% कर दी गई है, जबकि एक महीने और तीन महीने के पीरियड के लिए एमसीएलआर दर 8.10% से बढ़ाकर 8.15% कर दी गई है। छह महीने का एमसीएलआर 5 बीपीएस बढ़कर 8.45% हो गई है।
एसबीआई बाहरी बेंचमार्क उधार दरें (EBLR) 15 फरवरी 2023 से प्रभावी होकर 9.15%+CRP+BSP और RLLR 8.75%+CRP रहेंगी। इनमें कोई भी बदलाव अभी नहीं किया गया है। पर अपरिवर्तित रहेंगी।
एसबीआई का बेस रेट 10.10% है और ये 15 जून 2023 से लागू है।