Credit Cards

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाया MCLR, बढ़ जाएगी आपकी होम लोन EMI

SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 14 जुलाई को आज 15 जुलाई से MCLR यानी सीमांत लागत में 5 आधार अंक (BPS) की बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक एमसीएलआर आधारित दरें अब 8 प्रतिशत से 8.75 प्रतिशत के बीच होंगी

अपडेटेड Jul 15, 2023 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
SBI बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका।

SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने आज से MCLR बढ़ा दिया है। ऐसा होने से SBI के होम लोन और कार लोन लेना महंगा हो जाएगा। आपके घर और कार लोन की EMI बढ़ जाएगी। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 14 जुलाई को आज 15 जुलाई से MCLR यानी सीमांत लागत में 5 आधार अंक (BPS) की बढ़ोतरी कर दी है। यहां जानिए आपके घर के बजट पर कितना पड़ेगा असर।

इतना बढ़ाया MCLR

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक एमसीएलआर आधारित दरें अब 8 प्रतिशत से 8.75 प्रतिशत के बीच होंगी। एमसीएलआर वह बुनियादी न्यूनतम दर है जिस पर कोई बैंक ग्राहकों को लोन देता है। इससे पहले बैंक ने 15 मार्च को एसबीआई ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) में 70 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी।


SBI ने 15 मार्च को बढ़ाया था BPLR

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट या जिस दर पर वह बैंकों को कम समय के लिए लोन देता है, उसे 6.50 प्रतिशत पर रखने के एक महीने बाद एसबीआई ने यह बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे पहले SBI बैंक ने 15 मार्च को BPLR में 0.70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी।

अब ये हैं नई दरें

एमसीएलआर बेस्ड दरें अब 8% से 8.75% के बीच होंगी। ओवरनाइट एमसीएलआर दर 5 बीपीएस बढ़कर 7.90% से 8% कर दी गई है, जबकि एक महीने और तीन महीने के पीरियड के लिए एमसीएलआर दर 8.10% से बढ़ाकर 8.15% कर दी गई है। छह महीने का एमसीएलआर 5 बीपीएस बढ़कर 8.45% हो गई है।

पीरियड मौजूदा MCLR (In %) रिवाइज्ड MCLR (In %)
ओवरनाइट 7.95 8.00
एक महीना 8.10 8.15
तीन महीना 8.10 8.15
छह महीना 8.40 8.45
एक साल 8.50 8.55
दो साल 8.60 8.65
तीन साल 8.70 8.75

एसबीआई बैंक की EBLR/RLLR

एसबीआई बाहरी बेंचमार्क उधार दरें (EBLR) 15 फरवरी 2023 से प्रभावी होकर 9.15%+CRP+BSP और RLLR 8.75%+CRP रहेंगी। इनमें कोई भी बदलाव अभी नहीं किया गया है। पर अपरिवर्तित रहेंगी।

बेस रेट

एसबीआई का बेस रेट 10.10% है और ये 15 जून 2023 से लागू है।

Technical View: निफ्टी पहली बार 19,500 के ऊपर हुआ बंद हुआ, अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।