HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बंपर तोहफा दिया है। HDFC Bank ने लोन की ब्याज दरों को कम किया है। ऐसा काफी समय बाद हुआ है जब बैंक ने MCLR में सीधे 0.30 फीसदी की कटौती की है। MCLR सीधे तौर पर लोन की दरों से जुड़ा होता है। बैंक कोई भी लोन MCLR की दरों से कम में होम लोन या कार लोन नहीं दे सकता। ऐसे में अगर बैंक MCLR घटाता है तो लोन की दरें अपने आप कम होंगी।