Indian Railway: कई बार ऐसा होता है कि छुट्टियों में घर जाने के लिए लोग बड़ी उम्मीद से ट्रेन का टिकट बुक कर लेते हैं। लेकिन चार्ट बनते ही पता चलता है कि टिकट अभी भी वेटिंग या RAC में ही अटका हुआ है। ऐसे में लोगों को लगता है कि अब सफर होगा, या तो ट्रैवल कैंसिल करना पड़ेगा या ट्रेन में खड़े होकर जाना पड़ेगा।लेकिन रेलवे के नियम बताते हैं कि चार्ट बन जाने के बाद भी ट्रेन में खाली बर्थ मिल सकता है। ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते लेकिन आपको वेटिंग के बाद भी ट्रेन में सीट मिल सकती है।
