Indian Railway: हर दिन लाखों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं, लेकिन त्योहारों के समय यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। छठ पूजा, दिवाली और दुर्गा पूजा जैसे अवसरों पर हालात ऐसे हो जाते हैं कि बिहार, झारखंड, बंगाल और दक्षिण भारत से लेकर दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों तक टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है। रेलवे की टिकट जनरल के साथ तत्काल में मिलना तब नामुमकिन जैसा होता है।
इसी बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए रेलवे हर साल खास इंतजाम करता है। इस बार भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। रेल मंत्री ने बताया है कि 21 सितंबर से 30 नवंबर तक कुल 12,000 से ज्यादा पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऑपरेशन किया जाएगा। पहले चरण में ही करीब 150 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। आइए जानते हैं किस रूट पर कौन सी सुविधाएं मिलने वाली हैं।
1. त्योहारों पर सबसे अधिक स्पेशल ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से चलाई जाएंगी। वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिहार रूट्स पर 14 स्पेशल ट्रेनें फिक्स की हैं, जो पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों को कवर करेंगी। इनसे कुल 588 ट्रिप्स पूरे होंगे।
2. ईस्टर्न रेलवे ने कोलकाता, सियालदह और हावड़ा रूट्स पर 24 स्पेशल ट्रेनें तय की हैं, जो 198 ट्रिप्स करेंगी।
3. वेस्टर्न रेलवे मुंबई, सूरत और वडोदरा से स्पेशल सेवाएं देगा। यहां से 24 ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि गुजरात और महाराष्ट्र से बाहर कामकाज कर रहे लोगों को सुविधा मिल सके।
4.साउदर्न रेलवे चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै जैसे दक्षिण भारतीय रूट्स पर ट्रेनें चलाएगा, जिनसे कुल 66 ट्रिप्स पूरे होंगे।
ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर रूट्स पर ट्रेनें चलाई जाएंगी। साउथ ईस्टर्न रेलवे रांची और टाटानगर रूट्स पर सेवाएं देगा। वहीं नॉर्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज और कानपुर से स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके अलावा बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे प्रमुख रास्तों पर भी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम होगा। रेलवे का कहना है कि यह केवल पहला चरण है और आगे और भी ट्रेनें बढ़ाई जाएंगी।
कई बार यात्रियों के मन में सवाल आता है कि क्या स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग अलग तरीके से करनी होती है? रेलवे ने साफ किया है कि इन ट्रेनों के टिकट भी बिल्कुल सामान्य ट्रेनों की तरह ही की जाएगी। यानी यात्री इन्हें IRCTC की वेबसाइट या ऐप या फिर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से बुक कर सकते हैं। कुल मिलाकर, इस दिवाली और छठ पर रेलवे ने लाखों यात्रियों को राहत देने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। खासकर बिहार और पूर्वी भारत के यात्रियों को इस बार टिकट मिलने में काफी आसानी होने की उम्मीद है।