Indian Railway: 1 नवंबर से बदलेंगे रेलवे टिकट बुक करने के नियम, होली-दिवाली में ट्रेन टिकट की रहेगी मारामारी अब एडवांस बुकिंग के लिए नहीं मिलेंगे 120 दिन

Indian Railway: क्या आप भी रेलवे में टिकट की बुकिंग सीट नहीं मिलने के डर से तीन से चार महीने पहले करा लेते हैं? तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। जीं हां, इंडियन रेलवे एडवांस टिकट बुक करने के नियमों में बदलाव कर दिया है

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railway: क्या आप भी रेलवे में टिकट की बुकिंग सीट नहीं मिलने के डर से तीन से चार महीने पहले करा लेते हैं?

Indian Railway: क्या आप भी रेलवे में टिकट की बुकिंग सीट नहीं मिलने के डर से तीन से चार महीने पहले करा लेते हैं? तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। जीं हां, इंडियन रेलवे एडवांस टिकट बुक करने के नियमों में बदलाव कर दिया है। भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है। यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा।

अब सिर्फ 60 दिन पहले की कर पाएंगे बुकिंग

रेलवे की इस घोषणा के बाद से यात्रियों को अब अपनी जर्नी से से सिर्फ 60 दिन पहले ही ट्रेन टिकट बुकिंग का विकल्प मिलेगा, जो पहले 120 दिन पहले होता था। इंडियन रेलवे ने ट्रेन टिकट एडवांस बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है।


पुरानी बुकिंग पर कोई असर नहीं

रेलवे मंत्रालय ने साफ किया है कि 1 नवंबर से पहले की गई सभी बुकिंग पर इस नए नियम का कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी, 31 अक्टूबर 2024 तक जो भी टिकट बुक किए गए हैं, वे पहले की तरह ही मान्य रहेंगे। इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourist) के लिए 365 दिनों के एडवांस बुकिंग पीरियड में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे पहले की तरह अपनी बुकिंग एक साल पहले तक कर सकते हैं।

कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए नहीं होगा बदलाव

रेलवे ने यह भी साफ किया कि कुछ विशेष डे-टाइम एक्सप्रेस ट्रेनों जैसे ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि के लिए पहले से मौजूद छोटे एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इन ट्रेनों के लिए पहले की तरह ही कम समय में टिकट बुकिंग जारी रहेगी। यह बदलाव रेलवे के ऑपरेशंस और यात्रियों की यात्रा करने की प्लानिंग पर असर डाल सकता है।

यात्रियों के लिए क्या बदल जाएगा?

इस फैसले से रेलवे टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को अधिक ध्यान देना होगा क्योंकि बुकिंग का विंडो अब 60 दिन पहले खुलेगा और बिजी रूट्स पर टिकट जल्दी बिक भी जाएंगे। ऐसे में उन्हें 60 दिन के विंडो के शुरुआती समय में ही बुकिंग करानी होगी। यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों के लिए यह जरूरी है कि वे नए नियमों के मुताबिक अपनी बुकिंग करें, ताकि उन्हें टिकट लेने में कोई परेशानी न हो। रेलवे का यह कदम टिकट बुकिंग प्रोसेस में और पारदर्शिता और कुशलता लाने के लिए उठाया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं सर्विस मिल सके।

Post Office: पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम! जिंदगीभर हर महीने मिलेंगे 20,500 रुप

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 17, 2024 4:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।