Get App

बस और प्लेन से नेपाल जाने वालों के लिए अलग-अलग नियम, आप कितना कैश लेकर जा सकते हैं नेपाल

Nepal Tourism: भारतीय टूरिस्ट बाय लैंड नेपाल जाते समय 4.25 लाख रुपये कैश ले जा सकेंगे। नेपाल सरकार जल्द इसकी इजाजत दे सकती है। अभी तक लैंड एरिया से जाने में भारतीय टूरिस्टों को सिर्फ 25,000 रुपये ही ले जा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 3:25 PM
बस और प्लेन से नेपाल जाने वालों के लिए अलग-अलग नियम, आप कितना कैश लेकर जा सकते हैं नेपाल
Nepal Tourism: भारतीय टूरिस्ट बाय लैंड नेपाल जाते समय जल्द 4.25 लाख रुपये कैश ले जा सकेंगे।

Nepal Tourism: भारतीय टूरिस्ट बाय लैंड नेपाल जाते समय 4.25 लाख रुपये कैश ले जा सकेंगे। नेपाल सरकार जल्द इसकी इजाजत दे सकती है। अभी तक लैंड एरिया से जाने में भारतीय टूरिस्टों को सिर्फ 25,000 रुपये ही ले जा सकते हैं। जबकि, बाय एयर यानी फ्लाइट से जाने पर 4.25 लाख रुपये कैश ले जाने की परमिशन पहले से ही है। नेपाल के प्रमुख व्यापारिक संगठन फेडरेशन ऑफ नेपाली चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FNCCI) ने सरकार से अपील की कि लैंड एरिया से से नेपाल आने वाले भारतीय पर्यटकों को ज्यादा कैश लाने की इजाजत दी जानी चाहिए।

अभी भारतीय टूरिस्ट ले सकते हैं 25,000 रुपये

अभी भारत से जमीन के रास्ते आने वाले पर्यटक केवल 25,000 रुपये तक ही कैश लेकर नेपाल आ सकते हैं। FNCCI के अध्यक्ष चंद्र प्रसाद ढकाल ने कहा कि यह लिमिट बहुत कम है और इससे टूरिज्म को नुकसान होता है। उन्होंने मांग की कि यह लिमिट बढ़ाकर $5,000 यानी करीब 4.25 लाख कर दी जाए, जो पहले से ही हवाई मार्ग यानी बाय एयर से आने वाले यात्रियों के लिए लागू है। यानी, फ्लाइट से नेपाल जाने वाले भारतीय टूरिस्ट 4.25 लाख रुपये अपने साथ ले जा सकते हैं। ये इजाजत फ्लाइट से जाने भारतीयों टूरिस्ट के पास पहले से है।

एसोसिएशन ने रखी अपनी मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें