Market Mood : कमजोर शुरुआत के बाद शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई। बाजार को विदेशी फंडों की खरीदारी, दिग्गज शेयरों में आई तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का सपोर्ट मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 261.58 अंक गिरकर 83,206.08 पर खुला। निफ्टी भी 76.7 अंक गिरकर 25,508.60 पर खुला था। हालांकि,दोनों इंडेक्सों ने जल्द ही अपने नुकसान की भरपाई कर ली। इसके चलते सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 565.05 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 84,032.70 पर पहुंच गया। 30 जून, 2025 के बाद पहली बार आज सेंसेक्स 84,000 के स्तर को पार कर गया।