Get App

सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कोर्ट पहुंची Malabar Gold, जानिए क्या है पूरा मामला

मालाबार गोल्ड ने अपनी याचिका में कहा कि खालिद को (अप्रैल में) पहलगाम हमले से बहुत पहले ही अपने शोरूम का प्रचार करने के लिए नियुक्त किया गया था। कंपनी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह मूल रूप से पाकिस्तान की है। जानकारी के बाद उसकी सेवाएं बंद कर दी गई थीं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 2:46 PM
सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कोर्ट पहुंची Malabar Gold, जानिए क्या है पूरा मामला
Malabar Gold: मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स लिमिटेड को ट्रोल किया जा रहा है

Malabar Gold: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ज्वैलरी  ब्रांड मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स लिमिटेड को ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का आदेश दिया है। दरअसल कंपनी ने ब्रिटेन में अपने एक स्टोरी के विज्ञापन के लिए एक मॉडल चुना। ये मॉडल लंदन में ही रहती थीं। लेकिन मूल रूप से पाकिस्तानी थीं। यही वजह रही है कि सोशल मीडिया पर मालाबार गोल्ड को ट्रोल करने वाले पोस्ट नजर आने लगे। ऐसे ट्रोल करने वाले पोस्ट के खिलाफ मालाबार गोल्ड ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद कोर्ट ने ऐसे सोशल पोस्ट को हटाने का आदेश दिया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में मालाबार गोल्ड ने कहा है कि खालिद को (अप्रैल में) पहलगाम हमले से बहुत पहले ही शोरूम के विज्ञापन के लिए चुना गया था। तब कंपनी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह मूल रूप से पाकिस्तान की है। कंपनी का कहना है कि मामले का पता चलते ही उस मॉडल के साथ तुरंत करार तोड़ लिया।

मालाबार के खिलाफ किए सोशल पोस्ट में कथित तौर पर ज्वैलरी ब्रांड को 'पाकिस्तान का हमदर्द' कहा गया था। कंपनी ने अदालत में जाकर अस्थायी संरक्षण की मांग की थी। कई ऑनलाइन पोस्ट में आभूषण कंपनी को पाकिस्तान से जोड़ा गया था, क्योंकि कंपनी का संबंध एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें