Malabar Gold: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ज्वैलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स लिमिटेड को ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का आदेश दिया है। दरअसल कंपनी ने ब्रिटेन में अपने एक स्टोरी के विज्ञापन के लिए एक मॉडल चुना। ये मॉडल लंदन में ही रहती थीं। लेकिन मूल रूप से पाकिस्तानी थीं। यही वजह रही है कि सोशल मीडिया पर मालाबार गोल्ड को ट्रोल करने वाले पोस्ट नजर आने लगे। ऐसे ट्रोल करने वाले पोस्ट के खिलाफ मालाबार गोल्ड ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद कोर्ट ने ऐसे सोशल पोस्ट को हटाने का आदेश दिया है।