Nifty Bank at Record High: दीवाली से पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार रौनक छाई हुई है। अब दीवाली में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं और उससे पहले निफ्टी बैंक ने नया मुकाम हासिल कर लिया। 57,628 का पिछला रिकॉर्ड हाई लेवल तोड़ते हुए आज यह 57,651 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले 14 कारोबारी दिनों में यह 12 दिन मजबूत हुआ है जिसमें यह 3 हजार से अधिक प्वाइंट्स ऊपर चढ़ा है। वहीं इस साल के निचले स्तर से यह करीब 10 हजार प्वाइंट्स रिकवर हो चुका है। 11 मार्च को यह इस साल के निचले स्तर 47,702 तक टूट गया था। फिलहाल यह 0.60% की बढ़त के साथ 57,767.35 पर है। अभी इसके 12 में से 7 स्टॉक्स ग्रीन जोन में हैं।