Get App

Nifty Bank रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सात महीने में 10000 अंकों का उछाल, सिर्फ एक बैंकिंग स्टॉक ने नहीं दिया इस सफर में साथ

Nifty Bank at Record High: 12 बैंकों के निफ्टी इंडेक्स निफ्टी बैंक आज नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस साल के निचले स्तर से यह करीब 10 हजार प्वाइंट्स उछलकर यह उपलब्धि हासिल की है। इस सफर में निफ्टी बैंक के सिर्फ एक शेयर ने ही साथ नहीं दिया। चेक करें कि इस सफर में इंडेक्स में शामिल बैंकों का परफॉरमेंस कैसा रहा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 12:10 PM
Nifty Bank रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सात महीने में 10000 अंकों का उछाल, सिर्फ एक बैंकिंग स्टॉक ने नहीं दिया इस सफर में साथ
Nifty Bank at Record High: दिवाली से पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार रौनक छाई हुई है। अब दीवाली में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं और उससे पहले निफ्टी बैंक ने नया मुकाम हासिल कर लिया।

Nifty Bank at Record High: दीवाली से पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार रौनक छाई हुई है। अब दीवाली में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं और उससे पहले निफ्टी बैंक ने नया मुकाम हासिल कर लिया। 57,628 का पिछला रिकॉर्ड हाई लेवल तोड़ते हुए आज यह 57,651 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले 14 कारोबारी दिनों में यह 12 दिन मजबूत हुआ है जिसमें यह 3 हजार से अधिक प्वाइंट्स ऊपर चढ़ा है। वहीं इस साल के निचले स्तर से यह करीब 10 हजार प्वाइंट्स रिकवर हो चुका है। 11 मार्च को यह इस साल के निचले स्तर 47,702 तक टूट गया था। फिलहाल यह 0.60% की बढ़त के साथ 57,767.35 पर है। अभी इसके 12 में से 7 स्टॉक्स ग्रीन जोन में हैं।

Nifty Bank में इस ताबड़तोड़ तेजी की क्या है वजह?

निफ्टी बैंक इस साल के निचले स्तर से करीब 10 हजार प्वाइंट्स ऊपर चढ़ चुका है। मार्च महीने में यह इस साल 2025 के निचले स्तर तक फिसल गया था लेकिन अभी तक इस साल मार्च ही निफ्टी बैंक के लिए सबसे बेहतर महीना रहा है। अब इस महीने अक्टूबर की बात करें तो इस साल मार्च और अप्रैल के बाद निफ्टी बैंक के लिए अक्टूबर सबसे शानदार महीना रहा है। इस महीने निफ्टी बैंक 5% मजबूत हुआ है। इस तेजी की वजह अधिकतर लेंडर्स से मजबूत कारोबारी अपडेट है। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में एडवांसेज और डिपॉजिट्स की दोहरे अंकों की ग्रोथ और मजबूत टेक्निकल लेवल के ब्रेकआउट ने मिलकर इसकी तेजी को हवा दी और निफ्टी बैंक नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

किससे मिला निफ्टी बैंक को सबसे अधिक दम, किसने की नीचे लाने की कोशिश?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें