Get App

50 साल बाद कितनी रह जाएगी ₹1 करोड़ की वैल्यू, क्या है महंगाई की मार से बचने का तरीका?

Inflation Calculator: अगर महंगाई दर 6% रही, तो 50 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू सिर्फ ₹5.43 लाख रह जाएगी। बचत नहीं, सही निवेश और गोल-आधारित प्लानिंग ही पैसे की असली ताकत बनाए रख सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड May 10, 2025 पर 9:40 PM
50 साल बाद कितनी रह जाएगी ₹1 करोड़ की वैल्यू, क्या है महंगाई की मार से बचने का तरीका?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट लॉन्ग टर्म गोल्स की प्लानिंग के वक्त सिर्फ बचत नहीं, रियल वैल्यू को बनाए रखने और बढ़ाने को बेहद जरूरी बताते हैं।

Inflation Calculator: अगर आज आपके पास 1 करोड़ रुपये हैं, तो ये बड़ी रकम लग सकती है। लेकिन, क्या आपने सोचा है कि यही 1 करोड़ रुपये 10, 20 या 50 साल बाद कितनी वैल्यू रखेंगे? महंगाई (Inflation) हर साल आपकी खरीदने की ताकत को धीरे-धीरे कम कर देती है। अगर इस असर को समय रहते समझा न गया, तो रिटायरमेंट या बच्चों की शिक्षा जैसे बड़े फाइनेंशियल गोल्स पर बुरा असर पड़ सकता है।

महंगाई कैसे कम करती है पैसे की ताकत?

अब मान लीजिए, आज किसी चीज की कीमत ₹100 है, और महंगाई दर 6% है। तो अगले साल वह चीज ₹106 की हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आपने ₹100 अपने अलमारी रख दिए हैं, तो 1 साल बाद आप उससे वह चीज नहीं खरीद पाएंगे। आपको अतिरिक्त ₹6 का इंतजाम करना होगा

यही वजह है कि फाइनेंशियल एक्सपर्ट लॉन्ग टर्म गोल्स की प्लानिंग के वक्त सिर्फ बचत नहीं, रियल वैल्यू को बनाए रखने और बढ़ाने को बेहद जरूरी बताते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें