Get App

Bharat Series Number Plates : BH सीरीज व्हीकल के लिए इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

अगर आप केंद्र या राज्य सरकार, बैंकों, डिफेंस, एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस आदि के लिए काम करने वाले भारतीय नागरिक हैं तो आप बीएच सीरीज लाइसेंस प्लेट प्राप्त करने के पात्र हो सकते हैं। चार या अधिक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में ऑफिस वाली प्राइवेट फर्मों के लिए काम करने वाले कर्मचारी भी BH सीरीज नंबर प्लेटों के लिए आवेदन कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2024 पर 4:38 PM
Bharat Series Number Plates : BH सीरीज व्हीकल के लिए इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
BH-Series: सरकार ने 2021 में पूरे भारत में भारत सीरीज नंबर प्लेट लॉन्च किया।

Bharat Series Number Plates : तीन साल पहले अगर आपको भारत के किसी दूसरे राज्य में बसना होता था तो इसके लिए आपको अपने व्हीकल का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था। इसकी वजह से उन लोगों को बड़ी परेशानी होती थी, जो काम की वजह से अलग-अलग राज्यों में शिफ्ट होते रहते हैं। लोगों को इस परेशानी से बचाने के लिए सरकार ने 2021 में पूरे भारत में भारत सीरीज नंबर प्लेट लॉन्च किया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नए राज्य में गाड़ी को बिना रजिस्ट्रेशन के सिर्फ 12 महीने तक चलाया जा सकता है। नए राज्य में जाने पर अगर दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो भारी जुर्माना हो सकता है। कार मालिकों के लिए यह प्रक्रिया काफी लंबी और बोझिल थी।

अगर आपके पास कोई नौकरी है जिसके लिए आपको बार-बार नए राज्य में जाना पड़ता है, तो आपको भारत सीरीज की नंबर प्लेट लेनी चाहिए। यह न केवल आपके टैक्स को बचाने के लिए अहम है, बल्कि सड़क नियमों का पालन न करने के कारण आपका इंश्योरेंस क्लेम खारिज हो जाने की स्थिति के लिए भी जरूरी है।

हर बार जब आप BH सीरीज के व्हीकल के साथ किसी नए राज्य में जाते हैं तो अपनी कार बीमा पॉलिसी को अपडेट करना अनिवार्य नहीं है। यदि आप किसी नए राज्य में ट्रांसफर होते हैं तो भी आपकी मौजूदा बीमा पॉलिसी वैलिड रहेगी। बीएच सीरीज का व्हीकल रखने से मालिक को राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के बीच ट्रांसफर होने पर फिर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से छूट मिलती है, जिससे पॉलिसी अपडेट की जरूरत कम हो जाती है।

BH सीरीज लाइसेंस प्लेट के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें